December 14, 2025

छत्तीसगढ़ में की जा रही घटिया स्तर की दवाओं की आपूर्ति: दवा कंपनियों के 13 सैंपल फेल

0
medicin

 जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर ,राज्य में आपूर्ति की जा रहीं जीवन रक्षक कई दवाएं मानकों पर खरी नहीं हैं। खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला ने 10 महीने में 45 से अकि दवाओं के सेंपल लिए। इनमें उत्तराखंड, उप्र व राजस्थान की दवा निर्माता कई कंपनियाें के 13 नमूने फेल पाए गए हैं।पहले भी मिल चुकी हैं घटिया दवाएं2010 से 2015 के बीच जांच में कई बार दवाएं घटिया पाई गई हैं। अब 13 दवा नमूने और फेल मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी दवा निर्माता कंपनियों को नोटिस जारी किया है। यही नहीं ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) को रिपोर्ट भेजी है। साथ ही कार्रवाई की मांग भी की गई है।

दवाएं जो हुईं लेबोरेट्री में फेल

1- आईबुप्रोफेन 400 एमजी, पैरासिटामॉल-325 एमजी

निर्माता- राजस्थान ड्रग फॉर्मसुटिकल लिमिटेड, जयपुर, राजस्थान।

क्या मिला- दवा पानी में निर्धारित समय में घुल नहीं रही।

2- विक्रम एंटी कोल्ड टेबलेट

निर्माता- विक्रम लेबोरेट्रिज प्रा. लि., मेरठ, मुजफ्फरनगर ।

क्या मिला- दवा स्ट्रिप से बाहर निकलते ही चूर हो रही है। इसकी वजह से उसकी लेबोरेट्री जांच नहीं हो सकी।

3- कोफुरा सनिप्रो-500 सिप्रोफ्लोक्सिन हाईड्रोक्लोराइड

निर्माता- सुन्न्विा ड्रग्स एंड फॉर्मूलेशन, रुडक़ी उत्तराखंड।

इसकी एक्सपायरी डेट- 4/2019 है।

क्या मिला- घुलनशील प्रक्रिया में समय से पहले ही फेल।

4- सिप्रोफ्लोक्सिन टेबलेट

निर्माता- सनलाइफ साइंस, रुडकी हरिद्वार।

एक्सपायरी डेट- 8/2018

क्या मिला- मिसब्रांडिंग, मिसलिडिंग पार्टिकुलर्स।

5- ओफ्लोक्सिन टेबलेट

निर्माता- सेनेट लेबोरेट्रिज, रुड़की उत्तराखंड

क्या मिला- एक स्ट्रिप की 10 दवाओं को तौलने पर लगभग सभी के भार में अंतर।

इन कंपनियों की दवाएं भी हुईं फेल

1- एसीपी फोर्ट टेबलेट, निर्माता- हेलेक्स हेल्थ केयर प्रा. लि. स्र्ड़की हरिद्वारा।

2- कोफुरा रिलीफ, निर्माता- जिजार्क हेल्थकेयर, रुड़की, उत्तराखंड।

3- रिक्सल, निर्माता- एसिंटा फॉर्मासुटिकल्स प्रा. लि. रुडक़ी, उत्तराखंड।

5- टोक्सेस, निर्माता- एब्बोट हेल्थकेयर प्रा. लि., हिमाचल प्रदेश।

केस करने की तैयारी

लेबोरेट्री में जो दवाएं फेल हुई हैं, उनकी निर्माता कंपनियों के विरुद्ध केस करेंगे। –

हरेन पटेल, असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed