सट्टा पट्टी के गोरखधंधे में संलिप्त पिता- पुत्र चढ़े पुलिस के हत्थे
सूरजपुर (अजय तिवारी): पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी. साय को मुखबिर से सूचना मिली की नवापारा सूरजपुर के एसबीआई एटीएम के बगल में स्थित सांई गिफ्ट गैलरी के संचालक द्वारा अवैध रूप से सट्टा पट्टी खेलाया जा रहा है ।जिसकी सुचना
एसएसपी सूरजपुर आर.पी.साय ने उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय निमिषा पाण्डेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, एएसआई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय, दिनेश ठाकुर, विकास पटेल, सतेन्द्र दुबे, श्याम सिंह को तत्काल रेड़ कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया।
पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार सांई गिफ्ट गैलरी में आरोपी राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पिता स्व. हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 61 वर्ष एवं उसके पुत्र विवके श्रीवास्तव पिता राजेन्द्र श्रीवास्तव उम्र 30 वर्ष दोनों मूल निवासी हल्दीबाड़ी चिरमिरी जिला कोरिया, वर्तमान पता नवापारा सूरजपुर को मौके पर सट्टा पट्टी खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया तथा उनके पास से सट्टा पट्टी एवं नगद 85 हजार 5 सौ 95 रूपये एवं 2 नग मोबाईल जप्त किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों के विरूद्व अपराध क्र. 384/17 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व किया गया है।
पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया गया की कुछ दिन पूर्व हल्दीबाड़ी चिरमिरी से आये थे और सूरजपुर में किराये का मकान लेकर रहते हुए लोगों को सट्टा पट्टी खेलाना शुरू किया था, इससे पूर्व भी हल्दीबाड़ी चिरमिरी में सट्टा पट्टी लम्बे समय से खेलाता था।
पुलिस के इस तत्परतापूर्वक कार्यवाही से सट्टा पट्टी, जुआ पर निःसंदेह ही अंकुश लगेगा एवं सामाजिक बुराई के प्रति लोगों में विश्वास जागृत होगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर द्वारा आम नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की कोई भी सूचना मिले तो तत्काल अवगत करावें जिससे तुरंत कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा सके।