शांत नहीं हुआ JNU छात्रों का गुस्सा, VC दफ्तर के बाहर लिखी अभद्र टिप्पणियां
नई दिल्ली
बढ़ी फीस और हॉस्टल मैनुअल में बदलाव के विरोध में जेएनयू के छात्र पिछले 15 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर उनके सभी मांगों को स्वीकार करने का वादा किया गया. लेकिन इसके बावजूद जेएनयू के छात्रों की नाराजगी दूर नहीं हुई.
बुधवार शाम कई छात्रों ने जेएनयू के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक की तमाम अधिकारियों के कमरे के बाहर दरवाजे और दीवारों पर तीखी टिप्पणियां लिख दी.
इस दौरान जेएनयू के वाइस चांसलर के लिए अभद्र टिप्पणी का भी प्रयोग किया गया.
फिलहाल तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. हालांकि यह टिप्पणियां किन छात्रों ने लिखी है यह अभी साफ नहीं हो पाया है.
इस दौरान तस्वीरों में कुलपति के दफ्तर की नेमप्लेट को तोड़ दिया गया और उसे कालिख से पोत दिया गया. वीसी दफ्तर के दरवाजे पर कुलपति के लिए अभद्र टिप्पणियां लिखी गई .
हालांकि अभी तक जेएनयू प्रशासन की ओर से इस पूरे मसले पर कोई भी बयान नहीं आया है.