महापौर व जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारियों ने रैली निकाल कर दिया चिरमिरी वासियों को स्वच्छता का संदेश।
जोगी एक्सप्रेस
नसरीन अशरफ़ी
चिरमिरी पोंड़ी– नगरपालिक निगम चिरमिर में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक कई चरणों मे पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ निगम के महापौर के. डोमरु रेड्डी, सभापति किर्ती वासो, एमआईसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, रज्जाक खान, मनोज भोय, पार्षदगण प्रभारी आयुक्त डी. के. शर्मा, स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी व शहर के गड़मान्य नागरिकों के द्वारा स्वच्छ्ता रैली रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, स्वच्छता रैली रथ में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के स्लोगन व नारों के द्वारा स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। महापौर के डोमरु रेड्डी, सभापति कीर्ती वासो, एमआईसी सदस्य पार्षदो कर्मचारियों के द्वारा प्रत्येक दुकानों/मकानों में जाकर स्वछता का सन्देश देते हुए पर्ची भी बांटी, रैली रथ निगम कार्यालय से प्रारम्भ होकर हल्दीबाड़ी, छोटा बाजार, लाहिड़ी कॉलेज होते हुए बड़ा बाजार, बरतुंगा, गोदरीपारा आजाद नगर से डोमेनहील, गेल्हापानी, कोरिया, होते हुए स्वछता रैली रथ वापस निगम कार्यालय पहुंची कार्यालय पहुंच कर महापौर के.डोमरु रेड्डी ने समस्त जनप्रतिनिधियो/ अधिकारी/कर्मचारी, उपस्थित नागरिकों को स्वच्छ्ता की शपथ दिलाई और स्वच्छता का संदेश भी दिया।