दिवाली बीतते ही सोने-चांदी की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट
नई दिल्ली
दिवाली बीतने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख नजर आ रहा है। दिल्ली सरार्फा बाजार में बुधवार को दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा। सोना 350 रुपए और चांदी 250 रुपए टूट गई ।
कारोबारियों के अनुसार दिवाली की मांग निकल जाने के बाद ग्राहकी कमजोर रही। विदेशी बाजारों में भी मंदी के संकेत नजर आए। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुएं नरम रहीं। कोमेक्स गोल्ड कारोबार में सोना के भाव 1489.90 डालर प्रति ट्राय औंस बोला गया। चांदी 17.81 डालर प्रति ट्राय औंस पर नरम थी।
दिवाली के बाद स्थानीय बाजार में आज ग्राहकी नहीं आने से सोना स्टैंडर्ड 350 रुपये उतरकर 39,520 रुपये प्रति दस ग्राम पर रह गया। सोने का यह पिछले एक सप्ताह का निम्न स्तर है ।सोना बिटुर भी इतनी ही की गिरावट लेकर 39,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 ग्राम के भाव पर स्थिर रही।
चाँदी हाजिर 250 रुपये टूटकर 47,500 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चाँदी वायदा में 175 रुपये उतरकर 46,131 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपये और 930 रुपये प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।