November 22, 2024

केंद्र सरकार ने नया डिप्टी एनएसए किया नियुक्त

0

मुंबई । महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी और पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर दत्ता पडसलगीकर को केंद्र सरकार ने नया डिप्टी एनएसए नियुक्त किया है। दत्ता पडसलगीकर 1982 बैच के आईपीएस अफसर है। दत्ता पडसलगीकर मुंबई आतंकी हमलों समेत रॉ, आईबी और एटीएस में भी सेवाएं दे चुके है। 26/11 के आतंकी हमले में पडसलगीकर ने पाकिस्तान के खिलाफ सबूत जुटाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा दत्ता पडसलगीकर महाराष्ट्र पुलिस के डीडीपी और मुंबई पुलिस के कमिश्नर रह चुके हैं। उन्हें काउंटर टैरर आॅपरेशन्स का भी काफी एक्सपीरियंस है। करीब एक दशक तक वो इंटेलीजेंस ब्यूरो में भी तैनात रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दत्ता का नेटवर्क नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बहुत ही बढ़िया है, इसके साथ ही उन्हें डिप्लोमैटिक डायलॉग का भी काफी एक्सपीरियंस है। पडसलगीकर ने कई महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय कार्य भी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *