पुलिस ने अवैध प्रवासियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 30 गिरफ्तार
बेंगलुरु
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने अवैध प्रवासियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है और 30 बांग्लादेशी नागिरकों को गिरफ्तार किया है. ये बांग्लादेशी नागरिक बिना वीजा के भारत में रह रहे थे.
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई की है. इस दौरान अवैध प्रवासियों को ठिकानों पर शनिवार तड़के पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने इस दौरान 30 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा.
कुछ दिन पहले ऐसी ही कार्रवाई यूपी पुलिस ने लखनऊ में की थी. एक अभियान के तहत पुलिस ने बस्तियों में छापेमारी की और झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों से पूछताछ की. साथ ही उनके डॉक्युमेंट्स चेक किए. वोटर आईडी, पैनकार्ड, आधार कार्ड सहित तमाम दस्तावेजों के जरिए जांच और पूछताछ की गई.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के आदेश के बाद लखनऊ पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे नागरिकों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया. यह अभियान लखनऊ के गोमती नगर इलाके में विभूतिखंड पुलिस ने कठौता इलाके में चलाया गया.