November 22, 2024

किसानों को 100 रुपए आएगा बिजली बिल: पीसी शर्मा

0

भोपाल
झाबुआ उपचुनाव के बीच कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। शर्मा का कहना है कि कर्ज माफी की प्रक्रिया चल रही है।किसानों को मुआवजा के लिए भी सर्वे चल रहा है। दीवाली बाद बचे हुए किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। साथ ही कहा कि बिजली बिल भी अब सौ रुपए आएंगे।कई किसानों के बिलों को आधा किया गया है। वही उन्होंने परिणाम से पहले दावा किया कि झाबुआ चुनाव में कांग्रेस ही जीत रही है।

बीजेपी के नवंबर में होने वाले किसान आंदोलन पर मंत्री पीसी शर्मा ने जमकर पलटवार किया । शर्मा ने कहा कि बीजेपी के पास नही कोई मुद्दा नही है।विपक्ष में इसलिए ये सब कर रही है।इससे कुछ फर्क नही पड़ता। वही सांसद प्रज्ञा के बयान को महात्माओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर शर्मा ने कहा कि साध्वी अब भी बापू को राष्ट्रपिता नही बोल रही  है।कल उन्होने महात्मा गांधी राष्ट्रपुत्र कहा था।

हनीट्रैप को लेकर कहा कि इसमें फंसी महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी।जनसंपर्क की ओर से भी यह कारर्वाई की जाएगी। तत्कालीन शिवराज सरकार मे जनसंपर्क ने आरोपी महिलाओं को राशि जारी की थी ।इसकी भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *