November 22, 2024

Breking:सलभ की निगेहबानी में ओवरलोड़ पर कैसे लगेगी लगाम:बेख़ौफ़ बेलगाम ओवरलोड़ वाहनों से आमजन की जान की चिंता किसे

0

रायपुर आर टी ओ की पांचो उंगली घी में, जम कर चल रहा ओवरलोड  वालो से लूट का धंधा

राजधानी में सुरक्षित नहीं है आमजन का सड़क पर चलना परिवहन विभाग की नाक के नीचे चल रहा पूरा खेल

एक उड़न दस्ते के साथ रायपुर की निगेहबानी में लगा परिवहन विभाग

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में खनिजों की अवैध उत्खनन और परिवहन वे दस्तूर जारी है ऐसे में सरकार को एक और जहां भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर अवैध कारोबारियों की चांदी हो रही है इस बारे में जब हमारी टीम लगातार कई दिनों से परिवहन अमले को इस संबंध में जानकारी मुहैया करा रही थी तब जाकर के कहे कुंभकरण की नींद में सोया परिवहन विभाग जागा और कार्रवाई तो की लेकिन खानापूर्ति के नाम पर।

वही ईमानदारी से शासन के नियमो का पालन कर परिवहन कर्ता ने बताया कि मेरा नाम न छापे लेकिन इस विभाग में ऊपर से लेकर नीचे तक सब को मोटी रकम फिक्स है। कार्यवाही करेगा कौन?


वही खनिज ट्रांसपोर्टर ने हमारी टीम को जब लोकेशन पर खड़े हो कर अपनी बात बतानी शुरू की तो बरबस ही आसपास सड़क से ओवरलोड़ खनिज परिवहन करते सैकड़ो ट्रिपर हाइवा आजा रहे थे, सामने ही मंदिर हसौद थाना है और सभी मौन है।इसका मतलब आप समझ रहे पत्रकार भाई, उसके बाद जब हम तेलीबांधा थाने के सामने से संबंधित विभाग के अधिकारियों को वीडियो और फ़ोटो के माध्यम से जानकारी भेजी तो अधिकारियों का रौब और रुतबा से भी हमे व हमारी टीम को इसका सामना करना पड़ा,
अब सवाल यह उठता है कि परिवहन विभाग व खनिज विभाग को जब जानकारी स्थल से दी जाती है तो कार्यवाही करने से अधिकारी क्यू कतरा रहे।

 

परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में एक ओर जहां कलेक्टर द्वारा जारी आदेश की धज्जियां उड़ाई गई है वहीं सूत्रों की मानें तो वैसा ही लोगों पर कार्रवाई की गई है जोकि विभाग को चढ़ावा नहीं दे रहे थे। विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की चपेट में आए एक परिवहन करता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि विभाग में भ्रष्टाचार जोरों पर है और आला अधिकारी के उनके निर्देश पर केवल उन पर ही कार्यवाही हो रही है जो कि विभाग को चढ़ावे में मोटी रकम नहीं दे रहे हैं विभाग कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहा है और सरकार को चूना लगाने में आमादा है।

आज जब हमारी टीम रायपुर शहर के सबसे व्यस्ततम वीआईपी रोड चौराहे पर पहुंची तब उन्होंने देखा कि वीआईपी रोड जैसे व्यस्ततम अति विशिष्ट व्यक्तियों के आवागमन वाली सड़क पर भी बेरोकटोक ओवरलोडिंग वाहनों की आवाजाही जारी है इस बारे में जब विभाग को सूचना दी गई तब विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग के पास केवल एक ही उड़नदस्ता है जो कि पूरे रायपुर शहर में दौड़ दौड़ करके कार्यवाही करता है इस बात से साफ नजर आता है कि रायपुर की बड़े क्षेत्रफल को जिस हिसाब से नजरअंदाज करते हुए परिवहन विभाग केवल एक उड़न दस्ते के साथ काम कर रहा है इससे साफ पता चलता है कि या तो यह अवैध परिवहन कर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए है या दूसरा सरकार के राजस्व में सेंधमारी के लिए।

इस मामले को लेकर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शलभ साहू ने कहा है कि परिवहन विभाग में मैन पावर की कमी के चलते एक ही उड़न दस्ते की व्यवस्था है हमने मांग की है आने वाले दिनों में जब भर्ती होगी तो और भी उड़न दस्ते बनाए जाएंगे.

वही मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि जो भी अधिकारी मिलीभगत कर सरकार के राजस्व कोष में सेंधमारी कर रहे होंगे वह समझ ले कि अब सरकार बदल गई है अब ऐसा करने वालों की खैर नहीं होगी.

पूरे मामले को लेकर के जहां अधिकारी खानापूर्ति वाला और टालमटोल   बयान दे रहे हैं इससे साफ जाहिर हो रहा है कि अमला सरकार के राजस्व हानि को रोकने में जरा भी तत्पर नहीं है और ना ही कोई ऐसी सोच रखता है बरहाल जो भी हो इस पूरे मामले से प्रदेश सरकार के राजस्व में भारी क्षति पहुंच रही है और प्रदेश का गौड़  खनिज जो कि प्रदेश की जनता के लिए है वह दूसरे हाथों में जा रहा है और ऐसे दलाल इससे लाल हो रहे हैं.

जब इस बावत हमने उड़नदस्ता व परावर्तन अधिकारी सी.के.साहू से बात करनी चाही तो उन्होंने व्यस्ता का बहाना बताया, और दुबारा कॉल कर सफाई पेश करते हुए कहा कि उड़नदस्ते की टीम विधानसभा क्षेत्र गई हुई है। अब एक टीम के सहारे ही हम रायपुर शहर से हो रहे ओवरलोड़ परिवहन पर कैसे कार्यवाही कर सकेंगे,

आदेश की खुलेआम उड़ रही धज्जियां और कार्यवाही करने वाले वसूली में है मगन

इनका कहना है…..

भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि ये संगठित लूट है। मीडिया में खबर प्रसारित होने के बाद कार्यवाही क्यो होती है जब कि ये तो हमेशा होनी चाहिए। अभी भी ओवरलोड गाड़ी चल रही है जिससे लोगों के जानमाल को खतरा। अगर ये सोचते है की इक्का दुक्का कार्यवाही से लगाम लग जायेगा तो ऐसा नही है।

भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास

नोट:हमारी टीम और जानकारी एकत्रित कर रही है। जल्द ही इस खबर पर हम ताजा अपडेट मैनसन कर छत्तीसगढ़ में चल रहे अवैध उत्खनन और ओवरलोड़ परिवहन की एक्सकुलसिव खबर अपने पाठकों तक पहुँचा सकेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *