आतंकी खतरा: अयोध्या, मथुरा, काशी में अलर्ट

0
supreme_court_of_12915f-4.jpg

लखनऊ
अयोध्या फैसले को लेकर आतंकी हमला होने की आशंका देखते हुए पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया है। इस संबंध में सभी जिलों को 20 बिंदुओं पर अतिरिक्त सुरक्षा लगाने व ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। खासतौर से प्रदेश के तीन प्रमुख धार्मिक स्थल काशी, मथुरा व अयोध्या और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर्स की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।

विभिन्न एजेंसियों से मिली सूचनाओं के आधार पर आशंका जताई गई है कि नेपाल या बांग्लादेश बॉर्डर से आत्मघाती दस्ते आतंकी हमलों के लिए आ सकते हैं। डीजीपी मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि नवधनाढ्यों और सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाए रखें।

हाल ही में आरपीएफ ने भी गोरखपुर में 5 संदिग्धों के मूवमेंट से जुड़ी सूचनाओं के आधार पर पहले पांच और फिर 14 अक्टूबर को सभी एजेंसियों को अलर्ट जारी किया था। पिछले कुछ दिनों में नेपाल बॉर्डर पर संदिग्धों की गतिविधियां काफी तेजी से बढ़ी हैं। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेपाल में मुस्लिम मुक्ति मोर्चा पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *