ट्रेनों में वेटिंग, चलेंगी स्पेशल ट्रेन
भोपाल
दीपावली के पहले तक भोपाल से होकर दिल्ली, मुंबई और नागपुर तरफ जाने वाली नियमित ट्रेनों में सौ से ऊपर तक की वेटिंग चल रही है। इसे देखते हुए रेलवे ने 12 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये स्पेशल भोपाल और हबीबगंज होकर गुजरेंगी। इनसे दीपावली के सफर को आसान बनाया जा सकता है। हालांकि इनमें भी कई ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। वहीं रेलवे ने भोपाल से गुजरने वाली कई अप डाउन गाड़ियों में दिसंबर तक कोच बढ़ाए हैं। इससे वेटिंग क्लीयर होगी ।
इन ट्रेनों से होगी वेटिंग क्लीयर: 01453 पुणे गोरखपुर 01454 गोरखपुर पुणे, 04662 नांदेड़ वीकली, 04661 फिरोजपुर साप्ताहिक स्पेशल, 02731 हैदराबाद जयपुर स्पेशल, 0732 जयपुर हैदराबाद स्पेशल, 04155 काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल, 04156 काचीगुड़ा कानपुर स्पेशल, इलाहबाद डॉ अंबेडकर स्पेशल, 02189 हबीबगंज रीवा स्पेशल और 82904 रीवा हबीबगंज स्पेशल ट्रेनों से वेटिंग क्लीयर हो सकेगी।
जयपुर-हैदराबाद के बीच सुविधा स्पेशल
रेलवे जयपुर से हैदराबाद के बीच सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। जयपुर-हैदराबाद सुविधा स्पेशल का संचालन 3 नवंबर को किया जाएगा। इससे यात्रियों को सुविधा होगी।