दिल्ली के द्वारका में आज दशहरा मनाएंगे मोदी
नई दिल्ली
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम श्री लीला सोसायटी के दशहरा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वह रामलीला में रावण के पुतलने का दहन करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 स्थित डीडीए ग्राउंड में शाम 5.30 बजे होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल पीएम मोदी दिल्ली की सबसे मशहूर लवकुश रामलीला कमेटी के पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 2017 और 2014 में भी पीएम मोदी ने दशहरा राजधानी दिल्ली में मनाया था, जबकि 2016 में वह लखनऊ के ऐशबाग में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
रामलीला का मंचन देखने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भी पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
बता दें कि दशहरे के दिन देशभर में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित रामलीला का समापन होता है और रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला जलाया जाता है। राजधानी दिल्ली में भी कई स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें से एक पुरानी दिल्ली के में आयोजित होने वाला रामलीला मैदान भी है।