November 23, 2024

साइना को नहीं मिला वीजा, सरकार से मांगी मदद

0

नई दिल्ली
भारत की चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को अगले हफ्ते होने वाले डेनमार्क ओपन में भाग लेने के लिए वीजा की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साइना ने इसे सुलझाने के लिए विदेश मंत्रालय की मदद मांगी है।

डेनमार्क ओपन शीर्ष बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नमेंट है जो 15 से 20 अक्टूबर तक ओडेन्से में खेला जाएगा। साइना ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘मेरे और मेरे ट्रेनर के लिए डेनमार्क जाने के लिए वीजा के संबंध में मेरा आपसे अनुरोध है। मुझे अगले हफ्ते ओडेन्से में टूर्नमेंट में खेलना है और अभी तक हमारे वीजा नहीं बने हैं। हमारे मैच अगले हफ्ते मंगलवार से शुरू हो रहे हैं।'

नियमों में बदलाव के कारण भारतीय शटलर्स को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नए नियम के मुताबिक जिस भी व्यक्ति को डेनमार्क का वीजा चाहिए उसे दिल्ली स्थित उसके दूतावास में स्वयं आना होगा।

हालांकि बैडमिंटन असोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने 30 सितंबर को ही दूतावास को लिखकर खिलाड़ियों के स्वयं मौजूदगी के नियम में छूट की मांग की थी लेकिन इस पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

भारतीय शटलर्स के यात्रा दस्तावेजों का काम संभालने वाले आनंद खरे ने सोमवार को हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'उनसे सिर्फ ईमेल पर बात की जा सकती है और इस पर वहां से कोई जवाब नहीं आया है। हमने उन्हें लिखा था कि साइना और किदांबी जैसे खिलाड़ियों के लिए निजी रूप से आ पाना बहुत मुश्किल होगा।'

खरे ने इसके लिए वीजा फेसलिटेशन सर्विस (वीएफएस) को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'हर बार हमें इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है और हमें खुद ही उसे सुलझाना भी पड़ता है। वीएफएस सही तरीके से प्रतिक्रिया नहीं देता। उन्हें इस परिस्थिति से बचना चाहिए था।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *