November 22, 2024

दो महीने बाद नजर आए नजरबंद फारूक, NC नेताओं ने श्रीनगर में की मुलाकात

0

 
श्रीनगर 

जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली की बड़ी कोशिश की जा रही है. श्रीनगर में नजरबंद पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने आज (रविवार) मुलाकात की. इस मुलाकात की इजाजत राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दी थी. फारूक और उमर को 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद से नजरबंद किया गया है.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दी इजाजत

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेताओं को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मिलने के लिए रविवार को जम्मू क्षेत्र से श्रीनगर जाने की इजाजत दी. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला नजरबंद हैं.

अनुच्छेद 370 हटने के बाद से नजरबंद

घाटी से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को नजरबंद रखा गया है. उन्हें किसी से मिलने की अनुमति नहीं है. बता दें कि फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास पर नजरबंद हैं, जबकि उमर अब्दुल्ला को स्टेट गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा गया है.

जम्मू में नेताओं की नजरबंदी खत्म

2 अक्टूबर को जम्मू में सभी राजनीतिक नेताओं की नजरबंदी खत्म कर दी गई है, लेकिन कश्मीर में अभी भी नेताओं को नजरबंद रखा गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) जैसे राजनीतिक दलों के नेताओं को जम्मू में रिहा कर दिया गया. 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को रद्द करने के बाद एहतियातन इन नेताओं को नजरबंद किया गया था.

गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती, जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन को अभी भी उनके घरों में नजरबंद रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *