अंर्तराज्यीय सीमा से हो रही अवैध शराब तस्करी को रोकने पुलिस महानिरीक्षक ने दिए कड़े निर्देश:पकड़ी गई भारी मात्रा में शराब
संजीव गुप्ता-7000165759
कोरिया ,सरगुजा रेंज के महानिरीक्षक के. सी. अग्रवाल एवं कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा अंर्तराज्यीय (मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ सीमा) पर हो रहे अवैध शराब परिवाहन के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिस पर मनेन्द्रगढ़ SDOP अनुज गुप्ता के मार्गदर्शन पर मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी के. के. शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब परिवहन करने वालों पर उचित कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था
तथा इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक मारुति कार (CG -15, AL – 3294) मे बड़ी मात्रा में बिजुरी मध्यप्रदेश से अवैध तरीके से शराब को मनेंद्रगढ़ लाया जा रहा हैं। उक्त मामले पर कार्यवाही करते हुए PWD तिराहा पर चेकपोस्ट लगा कर निगरानी लगा दी गई तथा
उक्त कार को रोकने का प्रयास किया गया मगर वाहन चालक ने वाहन नहीं रोका तब पुलिस द्वारा वाहन को रोकने के लिए हसिया नदी के पुल पर घेराबंदी करते हुए उक्त वाहन को पकड़कर तलाशी ली गई जिसमें वाहन चालक संजय मिश्रा पिता उदयभान मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी नागपुर सेमरा रेलवे फाटक के पास थाना पोड़ी एवं उसके साथ गाड़ी में अपचारी बालक मौजूद था तथा वाहन के पीछे 9 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा 180 एमएल वाली 450 पाव, लंदन प्राईड 01 पेटी 180 एमएल वाली 48 पाव कुल 89.640 लीटर शराब जिसकी लगभग 46750 रुपये को अंग्रेजी शराब सहित मारुति वाहन जप्त कर इस मामले में धारा 34(2)आबकारी एक्ट एवं 34 ता. हि के तहत गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड में भेजा गया।उक्त कार्यवाही में मनेन्द्रगढ़ थाना के में उप निरीक्षक सांकेत बंजारे, उप निरीक्षक रिजवान अहमद, आरक्षक संतोष साहु, इश्तयाक खान, दीप तिवारी, प्रमोद यादव की सराहनीय भूमिका रही।