वनप्रबंधन समिति को परिक्षेत्र अधिकारीओ ने सब्जी प्रजाति के बीजों का वितरण किया
(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार/कसडोल। छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप नरवा, गरुवा घुरवा बाड़ी योजना के अंतर्गत वन मण्डलाधिकारी विश्वेश कुमार बलौदा बाजार वनमण्डल एवं उपवनमण्डलाधिकारी यू एस ठाकुर कसडोल ,उपवन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार डी के साहू के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी, वन परिक्षेत्र सोनाखान, वन परिक्षेत्र देवपुर एवं वन परिक्षेत्र बिलाईगढ़ में गुरुवार को वन परिक्षेत्र अर्जुनी अंतर्गत, वन प्रबंधन समिति अर्जुनी, सराईपाली, गांजरडीह, सिरमाल, महराजी, महकोनी, दलदली, गिण्डोला, खोसड़ा, कुकरीकोना, नगरदा, बिलाड़ी, कुशगढ़, बानीखार एवं निठोरा में छत्तीसगढ़ बाड़ी योजनान्तर्गत फलदार एवं सब्जी प्रजाति के बीजों का वितरण किया गया । इसी तरह सोनाखान वन परिक्षेत्र के वन समिति भरका एवं झालपानी एवं लवन वन परिक्षेत्र के बल्दाकछार वन समिति में भी बीजो का वितरण किया गया। बरसाती सीजन के शाक सब्जियों के बीज पाकर किसान ने खुसी जाहिर किया है। बीज वितरण कार्यक्रम में मुख्यरूप से गोविंद सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान, टी आर वर्मा अर्जुनी, के. चंद्राकर देवपुर व जे. पी. जायसवाल बिलाईगढ़ एवं वन प्रबंधन समितियों के पदाधिकारी एवं कई किसान, हितग्राही उपस्थित थे।