November 23, 2024

भाजपा ने कांग्रेस घोषणा पत्र को जलाकर किसान, बेरोजगार, गरीब की उम्मीदों पर कुठाराघात किया-कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेंद्र बंजारे।

0

रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने भाजपा के द्वारा कांग्रेस घोषणा पत्र को जलाए जाने के कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भाजपा ने ऐसा कृत्य करके भारत देश के गरीब, किसान, युवाओ के उम्मीदो को जलाया है जिस प्रकार कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र में हुए 36 वादे किए थे जिसमें 18 वादो को 60 दिनों के अंदर पूरा करके दिखा दिया जिससे भाजपा घबराई हुई है भाजपा की बौखलाहट से लगता है चुनाव से पहले ही हार मान ली हो ।कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेंद्र बंजारे ने कहा कि भाजपा मंदिर मस्जिद जैसे मुद्दे को उछाल कर राजनीति करना चाहती है,कांग्रेस प्रदेश सचिव ने भाजपा के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि कसम राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे मंदिर के नाम पर चंदा ले कर जाएंगे ऐसे मंदिर मस्जिद के नाम पर राजनीति करने वाले भाजपा की सोच को जनता समझ चुकी है कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री बंजारे ने कांग्रेस घोषणा पत्र में मुख्य बिंदु पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सबसे गरीब लगभग 5 करोड परिवार को न्याय योजना का लाभ मिलेगा प्रत्येक परिवार को हर साल 72000 खाते में दिए जाएंगे,पैसे को महिलाओं के खाते में जमा किया जाएगा जिस गरीब के पास घर नहीं उसे भूखंड दिया जाएगा 2020 तक 22 लाख रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा हर साल ग्रामीण स्तर पर 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा, बेरोजगारों को कारोबार शुरू करने के बाद 3 साल तक सरकार से अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी किसानों के लिए अलग बजट होगा,कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों को फौजदारी का मामला दर्ज नहीं होगा मनरेगा के तहत अब 150 दिन कार्य किए जाएंगे शिक्षा पर डीजीपी का 6 %खर्च होगा आई आई टी आई आई एम जैसे संस्थानों तक सबकी पहुंच होगी कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेंद्र बंजारे ने भाजपा के 60 महीनों के कामकाज एवं वादे को याद दिलाते हुए कहा कि अच्छे दिनों की सपना, सपना ही रह गया।बात चली थी भाजपा द्वारा प्रत्येक खाते में पंद्रह लाख देने का, बात चली थी, दो करोड़ युवाओ को प्रतिवर्ष रोजगार देने का। बात चली थी, गंगा सफाई का,बात चली थी कश्मीर से धारा 370 हटाने का, बात चली थी, देश में महंगाई कम करने का, बात चली थी डीजल पेट्रोल के दाम कम करने का, बात चली थी विदेशों से काला धन लाने का बात चली थी डॉलर के मुकाबले रुपया का वैल्यू बढ़ाने का ऐसे सभी मुद्दे टाय टाय फिश हो गया लेकिन कोई भी वादे भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया सभी वादे को भाजपा ने जुमला करार दिया जिसे जनता जान चुकी है भाजपा द्वारा इसी बौखलाहट की कारण कांग्रेस घोषणा पत्र को जलाने का कृत्य कर भाजपा चुनाव से पहले हार मान चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *