नवरात्र पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न ,पुलिस कप्तान की उपस्थिति में लिए गए आवश्यक निर्णय
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) चैत्र नवरात्र रामनवमी पर्व को शांति सुरक्षा और भक्तिमय वातावरण में मनाये जाने के लिए पाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थितजनों से पुलिस प्रशासन ने सहयोग की अपील की वही कई आवश्यक चर्चा कर निर्णय लिए गए। जिले के पुलिस कप्तान सचिन शर्मा ने सभी से शांति सुरक्षा के बीच नवरात्र पर्व को मनाये जाने की अपील की गई साथ ही उपस्थित नगरवासियों ने प्रेशर हार्न पर प्रतिबंध लगाने,नगर में सीसी टीवी कैमरा स्थापित करने,आवारा मवेशी मालिको के विरुद्ध सख्ती कार्यवाही करने,साप्ताहिक बाजार को सुव्यवस्थित करने,मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बनाने आदि की मांग की। नगर पालिका सीएमओ आभा त्रिपाठी द्वारा नगर में संचालित प्रतिष्ठान संचालको से पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने, सड़को में दुकान न लगाने, अनाधिकृत सड़को पर कब्जा न करने की अपील की गई। बैठक में प्रमुख रूप से पुलिस कप्तान सचिन शर्मा एसडीओपी अरविंद तिवारी नगर निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा एसडीएम दीपक चौहान सीएमओ आभा त्रिपाठी वरिष्ठ भाजपा नेता सरजू प्रसाद अग्रवाल बहादुर सिंह नंदलाल प्रजापति गोपाल वासवानी केशरी अग्रवाल एडवोकेट सुशांत सक्सेना अम्बिका यादव व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल मोंटू जैन गौरव अग्रवाल नितिन वासवानी राशिद खान पूरन अग्रवाल विष्णु विश्वकर्मा सहित समस्त पार्षद व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।