हिन्दू नववर्ष पर रामराज परिवार निकालेगी भव्य शोभायात्रा, छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े विविध कार्यक्रम में कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति, शोभायात्रा 5 अप्रेल को बूढापारा से होगी शुरू
रायपुर ,रायपुर प्रेस क्लब कांफ्रेंस में रामराज परिवार के अध्यक्ष अजय गवली ने प्रेसवार्ता लेते हुए बताया कि हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 5 अप्रैल को राम राज परिवार नव वर्ष के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा का आयोजन करने जा रहा है।
यह शोभायात्रा सप्रे शाला मैदान बुढ़ापारा हनुमान मंदिर से शाम 5:00 बजे निकलेगी तथा गणेश मंदिर होते हुए पुरानी बस्ती थाना, कंकाली तालाब, ब्राह्मण पारा चौक, सत्ती बाजार, सदर बाजार, कोतवाली चौक होते हुए सप्रे शाला मैदान बुढ़ापारा हनुमान मंदिर में यात्रा का समापन रात्र 10:00 बजे किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन समिति ने बताया कि शोभायात्रा में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सुपुत्र हर्ष साहू होंगे जो शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, साथ ही शोभायात्रा में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे ।
इस यात्रा आकर्षण का केंद्र छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं पंथी नृत्य करमा नृत्य सुआ नृत्य छत्तीसगढ़ी देवी देवता एवं राम जी की मनमोहक झांकी होगी। इस रैली में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहेंगे।
प्रेसवार्ता में अजीत कुकरेजा ने बताया कि ट्रैफिक जाम न लगे इस लिए कार्यकर्ता इस बात का ध्यान रखेंगे , साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत हमारी टोली जगह जगह इसके लिए टीम तैनात करेगी कि कही भी पानी पाउच प्रसाद वगैरह रास्ते मे न बिखरे, अंत मे श्री कुकरेजा ने सभी को इस शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की