न रोजगार की बात, न स्कूल कालेज अस्पताल खोलने की बात मोदी करते है सिर्फ अपने मन की बात :बंजारे
रायपुर, -कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे। छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने मोदी के नारों में युवाओ को रोजगार, अस्पताल, यूनिवर्सिटी किसानों के फसलों के दाम का मुद्दा गायब है अब उनके नारो को विस्तार से प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेन्द्र बंजारे ने बताया कि मैं चौकीदार हूँ*
*क्या ये जनता का मुद्दा है?*
*मैं चाय वाला हूँ*
*क्या ये जनता का मुद्दा है?*
*मैं फकीर हूँ*
*क्या ये जनता का मुद्दा है?*
*मैं गरीब हूँ मेरे पास तो कार भी नहीं*
*क्या ये जनता का मुद्दा है?*
*मैं कामदार आदमी हूँ*
*क्या ये जनता का मुद्दा है?*
*वो मुझे काम नहीं करने देते*
*क्या ये जनता का मुद्दा है?*
*वो मोदी को हराना चाहते हैं*
*क्या ये जनता का मुद्दा है?*
*उनका गठबंधन मिलावटी है*
*क्या ये जनता का मुद्दा है?*
*नेहरू ने अगर ऐसा किया होता*
*नेहरू ने अगर वैसा ना किया होता*
*क्या ये जनता का मुद्दा है?*
*कांग्रेस की विधवा माँ*
*क्या ये जनता का मुद्दा है?*
*कांग्रेस खत्म हो गई तो गरीबी भी खत्म*
*क्या ये जनता का मुद्दा है?*
*मेरे विरोधी रो रहे हैं*
*क्या ये जनता का मुद्दा है?*
*ये मोदी है, बारी बारी सब का हिसाब लेगा*
*क्या ये जनता का मुद्दा है?*
*कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने कहा कि ना रोजगार की बात*
*ना काले धन की बात*
*ना फसलों के दाम की बात*
*ना अच्छी शिक्षा की बात*
*ना अच्छे स्कूल,युनिवर्सिटी,अस्पतालों की बात*
*जरा समझिये….*
*आम जनता के मुद्दों से हटाकर आपको किन बातों में उलझाने की,सोची समझी कोशिश हो रही है, जनता समझ चुकी है अब मोदी के जुमलेबाजी से जनता दिगभर्मित नही होने वाला, कांग्रेस ही देश के बेरोजगारी, चरमराई अर्थब्यवस्था को दूर करेगी*