मंगलवार को सेंसेक्स 379 अंक तो निफ्टी 124 अंक उछला
मुंबई : कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 378.73 अंकों (1.05%) के उछाल के साथ 36,442.54 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 123.95 अंकों (1.14%) की तेजी के साथ 10,987.45 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,457.44 का ऊपरी स्तर,जबकि 35,926.94 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 10,994.90 का ऊपरी स्तर, तो 10,817.00 का निचला स्तर छुआ।
बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 7.72 फीसदी, टाटा मोटर्सडीवीआर में 6.43 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 4.60 फीसदी, एक्सिस बैंक में 4.12 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर में 3.96 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, इन्फोसिस के शेयर में 1.15 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.62 फीसदी, टीसीएस में 0.19 फीसदी, पावरग्रिड में 0.16 फीसदी और एलऐंडटी के शेयर में 0.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
एनएसई पर इंडियाबुल हाउजिंगफाइनैंस के शेयर में सर्वाधिक 10.01 फीसदी, आयशर मोटर्स में 7.83 फीसदी, टाटा मोटर्स में 7.27 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 6.57 फीसदी और बीपीसीएल के शेयर में 4.90 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, विप्रो के शेयर में 3.42 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.52 फीसदी, इन्फोसिस में 1.23 फीसदी, जी लिमिटेड में 0.81 फीसदी और सिप्ला के शेयर में 0.71 फीसदी की गिरावट देखी गई।