November 23, 2024

बी.एस.एन.एल. का निकला दिवाला, तनख्वाह के लिए भटक रहे हैं अधिकारी कर्मचारी:कांग्रेस प्रदेश सचिव बंजारे

0

केंद्र की मोदी सरकार बीएसएनल की इस हालात के लिए जिम्मेदार:बंजारे

रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि एक जमाने में सरकार की नवरत्न कम्पनियों में शामिल भारत संचार निगम लिमिटेड {बीएसएनएल} दिवालिया होने के कगार पर आ गया है। कम्पनी ने खस्ता आर्थिक स्थिति के चलते दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में फरवरी माह का वेतन रोक लिया है।इससे देश भर के लाखों अधिकारी और कर्मचारियों का मासिक बजट बिगड़ गया है। वे स्वाति नक्षत्र की बूंदों के समान तनख्वाह का इंतजार कर रहे हैं। वेतन नहीं मिलने से परेशान बीएसएनएल के एक कर्मचारी के अनुसार सरकार की निजी संचार कम्पनियों को पोषित करने की नीति के कारण इस सरकारी कम्पनी का लगभग दिवाला पिट गया है।कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री बंजारे ने आगे बताया कि बीएसएनएल की आर्थिक स्थिति तो पहले से ही खराब थी, लेकिन इस बार कम्पनी का राजस्व इतना कम रहा कि बीएसएनएल बोर्ड ने फरवरी माह का वेतन देने से हाथ खड़े कर दिए। इधर जियो समेत अन्य निजी कम्पनियों को आगे बढ़ाने के चक्कर में सरकार ने भी बीएसएनएल प्रबंधन की मदद करने से इनकार कर दिया है। केंद्र की मोदी सरकार ने प्राइवेट कंपनी रिलायन्स एवं अदानी अम्बानी को फायदा पहुचाकर सरकार को घाटे में डाल दिवालिया कर दिया है लगता है कमिसन खोरी हुई है जिसके कारन ही केंद्र सरकार अपने ही उपक्रम कोआगे ना बढ़ाकर प्राइवेट कंपनी जियो को फायदा पहुचाया है जिसको जनता समझती है और इस कमिसनखोर भाजपा सरकार को 2019 के आम चुनाव में उखाड़ कर छत्तीसगढ़ की तरह सबक सिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *