November 23, 2024

नगर पंचायत कसडोल में स्वच्छता अभियान से लाखों का बिका कचरा, क्लीनसिटी का मिशाल बना कसडोल नगर पंचायत

0
भानू प्रताप साहू
बलौदाबाजार । पूरे भारत वर्ष स्वछता को लेकर सभी नगर निकायों में काफी जोरो से कार्य किया जा रहा है । नगरीय प्रशासन विभाग छ ग द्वारा मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत  जिला बलौदा बाजार अंतर्गत नगर पंचायत कसडोल के  समस्त वार्डो में 24 दिसंबर 2017 से निरंतर गिला एवं सुखा कचरा का अलग अलग संग्रहण किया जा रहा है ।उक्त योजना में नगर पंचायत कसडोल को 12 रिक्शा एवं 3 टिप्पर प्राप्त हुआ। उक्त रिक्शे एवं टिप्पर का संचालन नगर के ही महिला समूहों द्वारा 25 महिलाओं एवं 5 पुरुषो के द्वारा किया जा रहा है । ये सभी महिलाये प्रातः 6 बजे से सभी वार्डो में कचरा संग्रहण करने में लग जाते है । नगर के समस्त कचरो को S.L.R.M सेंटर  ले जाया जाता है l कुल 41 प्रकार के सूखे कचरो को अलग अलग स्टोर रूम में रखा जाता है ।  एवं गिला कचरा को कम्पोस्ट सेट ले जाया जाता है ।
*कचरे से बना रहा कम्पोस्ट खाद*
नगर के सभी वार्डो से निकलने वाले गिला कचरा व नालियों की सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे को नगर पंचायत कम्पोस्ट खाद बना रही है । जिसके लिए बड़ा कम्पोस्ट खाद बनाने के लिये    जलाशय नुमा मिट्टी खोदकर सेड बनाया गया है । नगर स्थित समसान घाट के पीछे कम्पोस्ट खाद बनाने सेड बनाया गया है।
*कचरा बना आय का साधन*
पहले जो कचरा था ,शर्म का एक कारण था आज वही कचरा आय का एक जरिया बन गया ,घरो के  इकलने वाले कचरा को रिसाइकल करने के लिये कई जगह प्लांट डाले गये इन प्लांटों में कचरे से खाद बनाई जा रही है। वे जैविक खाद भी बनाया जा रहा है। साथ ही इनसे नगरीय निकायों की आय बढ़ने लगी है वही कई महिला समूहों द्वारा कचरे को अलग अलग कर उन्हें स्टोर रूम में रखा जा रहा है । तथपश्चात उपयोग हिसाब से अलग अलग सामग्री बनाने में भी उपयोग लाया जा रहा है । कल तक जो कचरा खराब था आज ओ कचरा अच्छा कहलाने लगा। अब नगर की सुंदरता ओर भी ज्यादा बढ़ गई l
*कचरा बना आय का साधन*
ज्ञात हो कि लोगो के घरो में व्यर्थ कचरा जैसे प्लास्टिक, टूटे लोहे, जर्मन, शीशी, कागज, पेपर, सहित कई कचरे रहते है । इसे कचरा पेटी में डाल देते है। अब तक एक लाख आठ हजार रुपये तक का कचरा बेचा जा चुका है। जिसमे 89000 रुपये का सुखा कचरा तथा 19000 रुपए का जैविक खाद विक्रय किया जा चुका है ।
*डोर टू डोर हो रहा कचरा कलेक्शन*
जब आखो का पानी जिंदा हो जाय तो जिम्मेदारों को भी अपनी जिम्मेदारी का एहसास हित है ।कचरा मुक्क्त होने के लिए एक सिस्टम जनरेट किया गया है। जिसमे अब लोगो द्वारा सभी घरों के भीतर का कचरा बाहर कचरा डिब्बे में डालते है । और जब कचरा गाड़ी आते ही कचरा डाल दिया जाता है। घरो के गिला /सुखा कचरो को अलग अलग डालने के लिये नीले ओर हरा रंग के डस्टबीन हर घरो में दिये गए . जिसके बाद प्रत्येक सुबह निकाय /समूहों की सफाई कर्मचारी कचरे की गाड़ी के साथ पहुचते है ।
*महिला समूहों का विशेष योगदान*
नगर पंचायत कसडोल सफाई योजना में  7 महिला समूहों का विशेष योग दान रहा जिसमे छाया महिला समूह से रूखमणी साहू, मथुरा साहू, मिना कैवर्त ,प्रमिला साहू, खोलबहरीन केवट, देवंतीन साहू वही योग माया महिला से दुर्गेस्वरी साहू, लकेस्वरी साहू, रंजीता साहू आरती महिला समूह से सत्यवती साहू, दुथमत साहू, पूर्णिमा साहू, कयसुमलता केवट इसके अलावा साई महिला समूह से कमल साहू ,गिरजा साहू के साथ जय माँ संतोषी महिला समूह से सुमन साहू ,राजकुमारी ध्रुव, सुकमत साहू के साथ जय माँ बगदेवी  महिला समूह  से सुशील वर्मा, त्रिवेणी साहू, भनेस्वरी साहू, जय माँ शारदा महिला समूह से जानकी साहू ,देवरानी साहू बबिता मराठा, आदि केवट ये सभी  महिला समूहों के सदस्यों का नगर को साफ सफाई एव सभी प्रकार के कचरा इकट्ठा कर कपोस्ट हाल में एकत्र करने में अहम भूमिका है ।
*अधिकारी द्वारा किया औचक निरीक्षण*
नगर पंचायत कसडोल में क्लीनसिटी के अंतर्गत चल रही समस्त कार्यो पर औचक निरीक्षण करते एवं सफलपूर्वक संचालित करने वाले मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश यादव, उप-अभियंता मयंक साहू, कैशियर अनूप मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *