माँ से मेरी तुलना हो ही नहीं सकती :जान्हवी कपूर
गोवा,अंतर्राष्ट्रीय गोवा फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर और उनके पति और फ़िल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने मीडिया से बातचीत की।इस साक्षात्कार के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या जान्हवी कपूर अपनी माँ की तरह मलयालम फ़िल्मों में काम करेंगी, जान्हवी ने कहा कि, “मैंने अपनी माँ की मलयालम फ़िल्में देखीं हैं। उन्होंने बड़ी ही सहजता से इसमें काम किया है। मुझे नहीं पता कि मैं उनकी तरह फ़िल्में कर सकती हूँ या नहीं।मेरी माँ ने ज्यादातर भारतीय भाषाओं की फ़िल्में की हैं। मैं बस इतना कह सकती हूँ कि कभी भी हम दोनों की तुलना न करें।”इस मौके पर बोनी कपूर अपनी पत्नी श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए थे। बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा श्रीदेवी की इस साल दुबई के एक होटल में मृत्यु हो गई थी। श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र से की थी।उन्होंने कई भाषाओं को मिलाकर लगभग 300 फ़िल्मों में काम किया था। उन्होंने राष्ट्रिय पुरस्कार के साथ-साथ फ़िल्मफेयर, नंदी पुरस्कार, केरला स्टेट फ़िल्म पुरस्कार और तमिल नाडू स्टेट फ़िल्म पुरस्कार जीते थे।श्रीदेवी के बेटी जान्हवी कपूर ने करण जौहर की फ़िल्म ‘धड़क‘ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है जो बहुचर्चित मराठी फ़िल्म ‘सैराट’ की रीमेक है। इस फ़िल्म से, जान्हवी कपूर के साथ-साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने भी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है।