राहुल गांधी का गोत्र कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय
राजस्थान मे चुनाव के तारीखों के नजदीक आते ही कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी धर्म के वोटरों को लुभाने के लिए एक ही दिन अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाया तो पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर मे हाथ भी जोड़े।राहुल गांधी 13वीं शताब्दी के सूफी संत ख्वाजा मोइनूद्दीन चिश्ती के दरगाह आजमीर शरीफ पहुंचे। वहाँ उनके साथ राजस्थान कॉंग्रेस अध्यक्ष सचिन पलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी थे।गांधी परिवार के पारंपरिक खादिम ने उन्हे दरगाह पर ज़ियारत कारवाई। राहुल गांधी ने दरगाह पर चादर भी चढ़ाया।अजमेर शरीफ से निकल कर राहुल पुष्कर पहुंचे और वहाँ पर ब्रह्मा मंदिर मे पुजा अर्चना की। पुजा के दौरान राहुल के गोत्र का भी खुलासा हुआ। राहुल गांधी ने वहाँ अपना गोत्र कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय बताया।गौरतलब है कि पिछले दिनो भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के गोत्र पर सवाल उठाए थे।आज वो पोकरण और जैसलमर मे चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। राजस्थान मे अगले महीने 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं। राजस्थान मे विधानसभा कि 200 सीटें हैं। चुनाव परिणाम कि घोषणा 11 दिसंबर को कि जाएगी।