उपराष्ट्रपति ने रखी करतारपुर कॉरिडोर की नींव
अमृतसर : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोमवार को डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब कॉरिडोर की नींव रखी. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर बाजवा को सख्त चेतावनी दी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं कमर बाजवा से कहना चाहता हूं कि वो मत भूलें कि मैं भी एक सैनिक हूं.’
पंजाब सीएम ने कहा, ‘पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा अभी मुझसे काफी जूनियर हैं, मैं मुशर्रफ से भी सीनियर हूं. हर फौजी को पता है कि दूसरा फौजी क्या सोच रहा है. हम हमेशा अपने देश की रक्षा करना चाहते हैं, लेकिन तुम्हें ये किसने सिखाया है कि आम लोगों को मार दो. लोग अमृतसर में कीर्तन कर रहे थे, और वहां ग्रेनेड मार दिया गया.’
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कॉरिडोर के लिए पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को इसके लिए शुक्रिया करता हूं. आज सिखों की पुरानी मांग को पूरा किया जा रहा है. करतारपुर कॉरिडोर पर हम गुरु नानक देव के नाम पर एक बड़ा गेट बनाना चाहती है, हम इसका नाम करतारपुर द्वार रखेंगे.’