November 23, 2024

श्रद्धा उल्लास के साथ मनाया गया छठ पर्व  *उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया व्रत का समापन

0
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)उत्तर भारत व बिहार राज्य का प्रचलित महापर्व छठ पूजा पाली में भी पूरे परंपरागत तरीके से मनाया गया। पर्व को श्रद्धा उल्लास पूर्वक मनाने के लिए श्रद्धालुओं का भीड़ स्थानीय प्राचीन सगरा तालाब में एकत्र हुए। गौरतलब है कि पर्व के प्रथम दिन महिलाओं ने सूर्यास्त के पूर्व भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा पाठ के साथ व्रत की शुभारम्भ किया। इस दौरान बांस के बर्तन में फल सब्जी सहित अन्य नैवेद्य छठ माता व भगवान सूर्य देव को भोग स्वरूप अर्पित किए गए।बताया जाता है कि छठ पूजा के दिन सूर्य देवता की पूजा अर्चना की जाती है । इस दिन भगवान सूर्य को स्नान कर जलाशयों से अर्घ्य दिया जाता है उसके उपरांत विशेष पूजा-अर्चना की जाती है जिससे परिवार को दीर्घायु खुशहाली प्राप्ति होती है। मानता है कि नवविवाहित महिलाओं द्वारा व्रत का पालन करने से उन्हें तेजस्वी बलशाली संतान की प्राप्ति होती है। इस दिन माता कुंती ने व्रत का पालन किया था तो उन्हें भी बलवान और तेजस्वी संतान की प्राप्ति हुई थी । बताया जाता है कि पहले दिन बिना नमक के भोजन किया जाता है दूसरे दिन निर्जला व्रत का पालन कर सायं सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और तीसरे दिन सुबह भोर में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना कर व्रत का समापन किया जाता है।
*कांग्रेस प्रत्याशी भी पहुँची*
विधानसभा मानपुर से कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी ज्ञानवती सिंह पूजा स्थल पर पहुँचकर सभी से मुलाकात की और छठ पर्व की बधाई देकर सभी से आशीर्वाद लिया। इस दौरान कांग्रेस नेता संजीव खण्डेलवाल के के मिश्रा रामप्रकाश उपाध्याय दादूराम विश्वकर्मा रवि मिश्रा शनु उपाध्याय पवन संभर लक्ष्मण कुशवाहा भोला साहू भाजपा नेता बहादुर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *