नौनिहालों ने चाचा नेहरू की याद में बाल दिवस मनाया, विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन
भानु प्रताप साहू
बलौदाबाजार। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को पूरे देश स्तर पर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी उद्देश्य से बुधवार को कसडोल विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला सरवानी में स्कूल के प्रधानपाठक एवं शिक्षकों की पहल से बाल दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की प्रतिमा पर प्रधानपाठक लोचन प्रसाद साहू ने सामूहिक रूप से माल्यार्पण किया।इसके पश्चात स्कूल प्रबंधन की ओर से आयोजित बाल मेले में स्कूली बच्चों के लिए कई प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया था। वहीं खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। अलग-अलग खेलों का आयोजन स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा किया गया था। जिसमें गुब्बारा फूलाना, सुई धागा, बिंदी चिपकाना, रोटी गोल बनाना, रस्सी कूद, बिस्किट खाना, बोरा दौड़, रिले रेस, रंगोली, कुर्सी दौड़, तवा फेक, माचिस जलाकर बुझाना समेत अन्य खेल बच्चों ने खेले। स्कूल के अलग-अलग छात्रों के बीच हुए खेलों के दौरान स्कूल के प्रधानपाठक ने सारे प्रतियोगिता अपनी मौजदूगी में सपंन्न कराया। बच्चों की इन प्रतिभा को देख जहां स्कूल के शिक्षकों ने जमकर तारीफ की। उक्त कार्यक्रम में प्रधानपाठक लोचन प्रसाद साहू, शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद देवांगन, शिक्षिका विभा शहाजीत सहित कई छात्रों की उपस्थिति रही।