भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में पुनः मतदान करवाया जाये : कांग्रेस
रायपुर/कांग्रेस ने प्रथम चरण के मतदान में इुई अनियमितता की शिकायत चुनाव आयोग से किया है, साथ ही मांग किया है कि भानुप्रतापपुर विधानसभा के पुनः मतदान कराया जाये। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि प्रथम चरण के मतदान में विधानसभा क्रमांक 80 भानुप्रताप में चालीस से अधिक मशीनों में खराबी के नाम पर धांधली की गई है। चारामा ब्लाक के सभी मतदान केन्द्र में कांग्रेस के पोलिंग एजेन्ट को मतदान केन्द्र से बाहर करवाकर धांधली कर मतदान प्रभावित किया गया है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में ईव्हीएम मशीने खराब होना गंभीर षडयंत्र है यह एक संयोग मात्र नहीं हो सकता, चुनाव आयोग ने दावा किया था कि मतदान केन्द्रों में भेजने से पहले सभी मशीनों की गंभीरता से जांच की गयी है, इस दावे के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में मशीने कैसे खराब हो गयी? इस मामले की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जांच तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन प्रक्रिया का पालन नहीं होने के कारण विधानसभा क्षेत्र-80 भानुप्रतापपुर में पुनः मतदान कराया जाये।