November 23, 2024

लोकप्रिय कवि लक्ष्मण मस्तुरिया की याद में श्रद्धांजलि सभा

0


रायपुर, छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कवि और गायक स्वर्गीय श्री लक्ष्मण मस्तुरिया को समर्पित श्रद्धाजंलि सभा आज दोपहर राजधानी रायपुर के दुग्धाधारी सत्संग भवन में आयोजित की गयी । उनका निधन 3 नवम्बर 2018 को हुआ था। उनके दशगात्र के अवसर पर आज श्रद्धांजलि सभा में राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में कवि, लेखक, फिल्मकार और कलाकार एकत्रित हुए।
श्रद्धांजलि सभा में दुग्धाधारी मठ के प्रमुख राजेश्री महंत रामसुन्दर दास, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक संस्था ’चंदैनी गोंदा’ के संगीत शिल्पी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के वयोवृद्ध संगीतकार श्री खुमान साव, वरिष्ठ कवि और लेखक रायपुर के सर्वश्री रामेश्वर वैष्णव, मीर अली ’मीर’, चेतन भारती, दाऊ आनन्द कुमार और शशांक खरे, फिल्म निर्माता और निर्देशक श्री चन्द्रशेखर चकोर और श्री संतोष जैन, भिलाई नगर के वरिष्ठ साहित्यकार श्री रवि श्रीवास्तव और बागबाहरा के श्री रूपेश तिवारी सहित अनेक रचनाकारों ने स्वर्गीय श्री मस्तुरिया से जुड़े अपने संस्मरणों को साझा किया ।
इस अवसर पर गंडई पंडरिया के वरिष्ठ कवि श्री पीसीलाल यादव, भिलाई नगर के व्यंग्य लेखक श्री विनोद साव, रायपुर की साहित्यिक पत्रिका ’सर्वहारा’ के सम्पादक श्री पंचराम सोनी, और महिलाओं की साहित्यिक पत्रिका ’नारी का सम्बल’ की सम्पादक श्रीमती शकुन्तला तरार सहित छत्तीसगढ़ की साहित्यिक बिरादरी के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे। सभी लोगों ने मस्तुरिया परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। दिवंगत आत्मा के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *