November 23, 2024

मतदाताओ को जागरूक करने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम सम्पन्न

0
*कलेक्टर ने दिलाई शत प्रतिशत मतदान करने शपथ*
बिरसिंहपुर पाली-(तपस गुप्ता)आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर उमरिया जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर माल सिंह के निर्देश में विविध कार्यक्रम किये जा रहे है। इसी क्रम में जिले के बिरसिंहपुर पाली में कलेक्टर माल सिंह की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्विप कार्यक्रम के जिलाधिकारी व जिला पंचायत सीईओ आशीष वशिष्ठ जनजाति कार्य विभाग सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा एसडीएम दीपक चौहान तहसीलदार एमपी विराट नायब तहसीलदार सिद्धार्थ गौतम बीईओ राणा प्रताप सिंह सहित  सभी विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी छात्र व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सभी विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित समाजसेवी संस्थानों ने शत प्रतिशत मतदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमो की प्रस्तुति देकर जन जागरूकता लाई वही सागर जिले से आये कलाकारों ने परंपरा से ओतप्रोत राई नृत्य व अन्य कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के लिए शामिल सभी प्रतिभागियों का सम्मान जिले के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी माल सिंह सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा किया गया साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने के लिए कलेक्टर द्वारा उपस्थित जनमानस को शपथ दिलाई गई।
*राई नृत्य में जमकर थिरके अधिकारी*
गौरतलब है कि कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला व स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों ने राई नृत्य में शामिल होकर आनंद लिया। इस दौरान जनजाति कार्य विभाग सहायक आयुक्त आनद राव सिन्हा एसडीएम दीपक चौहान डीपीसी सुशील मिश्रा बीईओ राणा प्रताप सिंह सहित अन्य ने राई नृत्य में जमकर थिरके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *