चुनाव ड्यूटी के लिए रायपुर से कोण्डागांव जा रही BSF जवानों से भरी बस पलटी

0
DPR + Electronic Media 20181026_160832

रायपुर,चुनाव ड्यूटी के लिए रायपुर से कोण्डागांव जा रही BSF जवानों से भरी बस पलट गयी। इस हादसे मे 10 जवान गंभीर रुप से जख्मी हो गये। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में कुरूद के संगवारी ढ़ाबा के करीब हुई है। ये दुर्घटना अचानक से बस का चेचिस पट्टा टूट जाने के कारण घटी। हादसे में 10 जवानों को गंभीर चोटे आई है,जबकि 12 से अधिक जवानों को साधारण चोटे आने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे संजीवनी कर्मियों ने घायलों को कुरूद के अस्पताल में पहुंचाया । पुलिस टीम भी दलबल सहित मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में बस्तर में चुनाव सम्पन्न कराया जाना है, नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण इस बार भी बड़ी संख्या में बार्डर सुरक्षा फोर्स यानी बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलो के जवानों को लगाया जाता है ।बीएसएफ जवानों के तकरीबन 20-25 जवानों को लेकर कर्नल्स एकेडमी की स्कूल बस क्रमांक सीजी 10 जी 0371 सोमवार की दोपहर रायपुर से कोण्डागांव के लिए निकली थी। एनएच 30 में कुरूद के संगवारी ढ़ाबा के पास जवानों की वाहन पहुंची थी, इसी दौरान स्कूल बस का चेचिस पट्टा एकाएक टूट गया। जिस कारण वाहन अनियंत्रित हो गई और चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। जवानों को सिर, पैर, हाथ, कमर समेत अन्य हिस्सों में चोटे आई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *