रायपुर में केमिकल से कार का सीसा तोड़कर चोरी करने वाले तमिलनाडू गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
रायपुर,। देशभर में घूम-घूम कर केमिकल का उपयोग से कार का सीसा तोड़कर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय त्रिची (तमिलनाडू) गिरोह का एक आरोपी को गिरफ्तार राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने यह खुलासा किया है कि त्रिची गिरोह के सदस्य बचपन से ही चोरी करने की ट्रेनिंग लेते हैं। इसके बाद शातिर अंदाज में अलग-अलग राज्यों में घुम-घुम कर चोरी करते हैं। बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी एम. गोकुल उम्र 19 साल निवासी रामजी नगर तिरूचिरा पल्ली थाना कन्ट्रोमिन्ट तमिलनाडू को गिरफ्तार किया है। पूर्व में गिरोह के गिरफ्तार सदस्य देव कुमार स्वामी के साथ कई घटनाओं को अंजाम देने की बात भी गोकुल ने स्वीकार किया है। पुलिस को पूछताछ में बताया कि आरोपी मुंह में केमिकल भरकर कार के नजदीक खड़े होकर कांच के ग्लास में केमिकल थूक कर चोरी करते थे। केमिकल कांच में पडऩे से बिना आवाज किये कांच अपने आप ब्रेक हो जाता है। कार के आसपास खड़े लोगों को गुमराह करने के लिये 10, 20 एवं 50 रूपये के नोट गिरा देते है।पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पूर्व में भी गिरोह के सदस्यों ने दिसम्बर, जनवरी (2017-18) में रायपुर शहर में चोरी की 11 घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसमें रात में कार का सीसी बदमाशों द्वारा तोडऩे की शिकायत मिली थी। पुलिस चोरी के कई वारदातों में सिविल डे्रस में चौकन्नी थी। क्राईम ब्रांच एवं अन्य थानों की 40 सदस्यीय विशेष टीम गठित करके लगाया था। इस बार रायपुर में प्रवेश करने के 04 घंटे के भीतर ही आरोपी पकड़ा गया। गोकुल पश्चिम बंगाल में चोरी कर रायपुर पहुंचा था। क्राइम ब्रांच को फाफाडीह चौक के पास कार के सीसा को केमिकल डालकर चोरी करने की शिकायत मिली थी। गिरफ्तार आरोपी से गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में जानकारी लेकर टीम को तमिलनाडू के त्रिची रवाना किया गया है। आरोपी से सिविल लाईन क्षेत्र में चोरी गये लैपटॉप का बैग एवं आधार कार्ड जप्त किया गया है एवं गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।