एक पहल `और` संस्था 24 को कराएगी 9 कन्याओं का विवाह
रायपुर । एक बेटी का पिता होना जहां एक ओर समाज के अंदर गर्व करने वाली बात हो गई है। वहीं वर्तमान कुरीतियों के कारण अभिशाप भी होती जा रही है। बेटी की शादी में भव्य आयोजन, एक-दूसरे से अधिक दहेज देने की होड़ का अनुकरण करते बेटी के पिता बेटी शादी तो धूमधाम से करता है उसके बाद पूरी जिंदगी अपनी मेहनत से कमाकर उस शादी का कर्ज चुकाते-चुकाते बूढ़ा हो जाता है। इसके बाद भी गारंटी नहीं होती कि उनकी बेटी अपनी ससुराल में खुश होगी।
समाज की कुछ इन्हीं ज्वलंत समस्याओं और कुरीतियों को ध्यान में रखकर सामाजिक संस्था एक पहल `और` की ओर से 24 अक्टूबर शरद पूर्णिमा पर 9 दुर्गा के नौ स्वरूप रूपी 9 कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। जिसमें विवाह का अंतिम कार्यक्रम रिसेप्शन सहित विविध कार्यक्रम होंगे। उक्त बातें संस्था के प्रमुख सदस्य पहलाज खेमानी और किशोर देवानी ने कही। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से प्रतिवर्ष ऐसे ही सेवा की जायेगी । संस्था किसी भी समाज की एक ऐसी कुरीति समाप्त करने की दिशा में कार्य करेगी, जो कुरीतियों के रूप विकराल हो चुकी हो और भावी पीढ़ी के लिए घातक हो।