October 27, 2024

शेयर मार्केट में एक करोड़ से ज्यादा मुनाफे की लालच में 22 लाख ठगी,2 गिरफ्तार

0

 

 रायपुर, साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के बाद भी लोग शर्तक होने के बजाय लालच में फंस कर लाखों रुपए लुटा रहे हैं। कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में लोग शेयरमार्केट में इनवेस्टमेंट  का झांसा देकर अब तक देश में सैकड़ों लोगों का अपना शिकार बना लिए हैं। ठगी के तरीकों में माहिर लोग बोल चाल में किसी कंपनी का मार्केटिंग मैन की तरह लोगों को फोन पर यूएस पैक लेने पर 1 वर्ष में 1 करोड 17 लाख रूपये का प्राफिट दिलाने का झांसा दिया था । आरोपियों ने यूएस पैक, जीएसटी व इनकम टैक्स के नाम पर पे-यू-मनी के माध्यम से 25 किश्तों में 22 लाख 25 हजार रूपये जमा करा लिए थे। आरोपियों ने स्वयं को शेयर ट्रेडिंग करने सेबी से रजिस्ट्रर्ड होना बताया था। दोनों आरोपी इंदौर में इनोवेटिव रिसर्च शेयर एडवाईजरी कंपनी खोल रखें थे। पुलिस को चमका देने आरोपियों ने दफ्तर के बाहर इंडियन ऑडयल के ऑडिशन का बोर्ड इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में लगा रखा था।  ठगी के शिकार विराज कुमार देवांगन निवासी डी डी नगर ने पुलिस में शिकायत कर नवम्बर दिसम्बर 2017 में आवेदक को शेयर क्रय विक्रय एवं सलाह देने इनोवेटिव रिसर्च इंदौर जिसका मालिक हंसमुख मालवीय है। गिरफ्तार आरोपी राजा सिंह उर्फ कुलदीप पिता अमरजीत सिंह उम्र 27 साल निवासी एल आई जी थाना विजय नगर व हंसमुख मालवी उम्र 28 साल निवासी  छोटी खजरारी इंदौर (म.प्र.) के रहने वाले हैं।

एक्जिकेटिव अर्पण द्वारा अपने मोबाईल से बताया गया कि 10,000 रुपए रूपये से शेयर ट्रेडिंग करते है। तो 2100 रुपए रूपये के मासिक चार्ज पर टिप्स देंगे जिससे प्रतिदिन 1,000 रुपए रूपये का लाभ होगा। आवेदक द्वारा सर्विस एवं शर्तो के बारे में पूछने पर उसने दो महीने का ट्रायल पीरियड मान्य होना बताया जिसमें आप संतुष्ट होने पर सर्विस जारी रख सकते है। तब आवेदक ने दिनांक 08.12.2017 को अर्पण के यह कहने पर कि यदि आपको संतुष्टि नहीं होगी तो आपकी फीस का 80 प्रतिशत रिफण्ड कर दिया जायेगा। अत: आवेदक ने अपने जिरोधा के एकाउंट में 10,000/- रूपये डाल कर खोला तथा 2,100 रूपये की मासिक फीस इनोवेटिव रिसर्च इंदौर को ऑन लाईन पे-यू-मनी द्वारा दिया गया। आप आज ही भुगतान करे तब व्यक्तियों द्वारा आवेदक को शेयर मार्केट में प्रॉफि ट दिलाने का झांसा देकर आवेदक से 22 लाख 25 हजार रूपये जमा कराकर प्रॉफिट नहीं देना और न ही मूल रकम वापस कर धोखाधड़ी करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना डी डी नगर में अपराध क्रमांक 337/18 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच व थाना डी डी नगर की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम इंदौर म.प्र. रवाना होकर आरोपियों की उक्त कंपनी के संबंध में पतासाजी की परंतु इस प्रकार की कोई भी कंपनी का कार्यालय 6 महीने से बंद कर इंदौर में नहीं होना पाया गया। इनोवेटिव रिसर्च के नई योजना के बारे में बताया गया कि यदि आप हमारे कंपनी का यूएस पैक लेते है तो आपके 01 लाख रूपये इनवेस्टमेंट को हम एक वर्ष में 01 करोड़ 17 लाख रूपये तक पहुंचाने का विश्वास दिलाते है और 01 लाख रूपये के इनवेस्टमेंट करने पर आप 20 लाख रूपये तक की ट्रेडिंग कर सकेंगे, जिसमें आपको प्रतिदिन 10 से 20 हजार रूपये लाभ अर्जित होगा। हमारा यूएस पैक का सर्विस चार्ज 27,72,000/- रूपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *