फर्जीवाडा :सिंचाई विभाग में नौकरी लगाने 10 लाख की ठगी
रायपुर, सिंचाई विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला सेवानिवृत्त कृषि विस्तार अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने धु्रव कुमार के दोनों पुत्रों को सिंचाई विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर 10 लाख रूपये का रकम लिया था। आरोपी वर्ष 2015 में भी इसी तरह के मामले में जेल जा रह चुका है। आरोपी पैसा लेने के बाद लगातार गुमराह करते रहा। आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में धारा 420 भादवि. के तहत् मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अशोक चतुर्वेदी निवासी न्यू शांति नगर रायपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अशोक चतुर्वेदी से रामचंद सोनी की मुलाकात एक परिचित ने कराया था। उसने कहा कि वह सिंचाई विभाग में उसकी नौकरी लगा सकता है। रामचंद सोनी ने पिता धु्रव कुमार को दिया गया। जिस पर धु्रव कुमार ने अशोक चतुर्वेदी पर भरोसा कर अपने दोनों पुत्र रामचंद सोनी एवं लक्ष्मीनारायण सोनी की सिंचाई विभाग में नौकरी लगाने 10 लाख रूपये इंदिरा कालोनी मंदिर हसौद में दिया। कुछ दिनों बाद नौकरी के बारे में पूछा तो वह गोल मोल जवाब देने लगा। धु्रव कुमार से 10 लाख रूपये लेकर नौकरी नहीं लगाने और न ही रकम वापस कर धोखाधड़ी किया गया।