November 23, 2024

कांग्रेस के भ्रामक प्रचार एवं उपद्रव की पुलिस में शिकायत

0


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा कल कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा अटल स्मारक निर्माण हेतु प्रदेश के गांव-गांव के पवित्र स्थान से लाई गई मिट्टी रखी हुई कलश को अटल अस्थि कलश बताने के भ्रामक प्रचार करने व अपने कांग्रेस के साथी किरणमयी नायक, रुचिर गर्ग, शैलेश नितिन त्रिवेदी, धनंजय त्रिवेदी, विनोद तिवारी आदि कार्यकर्ताओं के साथ एक राय होकर भाजपा कार्यालय में उपद्रव करने की नीयत से घुसने के प्रयास की घटना के खिलाफ मुख्य चुनाव आयोग व मौदहापारा थाने में जाकर दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नरेश गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि कल 16 तारीख को दोपहर 2 बजे कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला, श्रीमती किरणमयी नायक, भूपेश बघेल, रुचिर गर्ग, शैलेश नितिन त्रिवेदी, धनंजय सिंह सहित 60-70 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय में धावा बोल दिया व भीड़ द्वारा भाजपा कार्यालय में आग लगा दो, गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दो कहते हुए वहां उपस्थित पदाधिकारियों के लिए अश्लील शब्दों का उपयोग किया। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की इस कुत्सित मानसिकता और गुंडागर्दी का विरोध करती है भारतीय जनता पार्टी जानती है कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है वह राज्य का शांत माहौल को बिगाड़ना चाहती है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लगातार सीडी कांड से लेकर माटी कलश घटना तक भ्रामक तथ्यों को बिना जांच पड़ताल के प्रसारित कर रहे हैं इससे उनका मानसिक दिवालियापन उजागर होता है प्रतिनिधि मंडल में भाजपा नेता छगन मूंदड़ा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू ,संजय श्रीवास्तव, अनुराग अग्रवाल व गौरी शंकर श्रीवास शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *