November 23, 2024

राज्य सरकार अन्य राज्यों से आए मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे- कांग्रेस

0

रायपुर/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहा हमला बेहद दुर्भाग्य जनक एवं निंदनीय है। अभी भी वहां पर घटनाएं छुटपुट तौर पर जारी है। गुजरात सरकार को अन्य राज्यों से आए  मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए ।जिस तरह से सोशल मीडिया के जरिए उत्तर भारतीयों के खिलाफ भय, असुरक्षा एवं नफरत फैलाई जा रही है और उसे राज्य सरकार रोक नहीं पा रही है, यह ना सिर्फ चिंताजनक है बल्कि इसका विपरीत प्रभाव देश के अन्य प्रांतों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। जिस पर शीघ्र नियंत्रण किया जाना जरूरी है अन्यथा इसकी आग फैलने में वक्त नहीं लगेगी। अब यह छत्तीसगढ़ में भी बड़ा मुद्दा बन चुका है। छत्तीसगढ़ के लोग गुजरात में बड़ी संख्या में मजदूरी करते हैं। कुशल, अर्ध कुशल, महिला-पुरुष यदि गुजरात में अपमानित, प्रताड़ित किए जाएंगे और उन पर हमला होगा तो भाजपा के विरुद्ध छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे  उत्तर भारत के लोगों का मतदान के जरिए गुस्सा फूटना लाजमी है। केंद्र सरकार और गुजरात की भाजपा सरकार को इस तरह से उत्तर भारतीयों पर किए जा रहे बर्ताव पर कठोरता से शीघ्र रोकथाम किया जाना चाहिए था। कांग्रेस ने कभी क्षेत्रीयता के आधार पर भेदभाव करने में विश्वास नहीं किया है। छत्तीसगढ़  ऐसा राज्य है जहां 6 राज्यों की सीमाएं लगी है, सभी तरह के लोग भाईचारा, प्रेम एवं सद्भाव से यहां रहते हैं। यहां गुजरात सहित देश के हर हिस्से से आए लोग किसानी, रोजगार और व्यवसाय करते हैं, किंतु इस तरह की अप्रिय वारदात छत्तीसगढ़ राज्य में कभी देखने सुनने में नहीं आई है। जात-पात, धर्म, वर्ग, संप्रदाय, भाषा-बोली, ऊंच-नीच, गरीबी-अमीरी के नाम पर यहां कोई भेदभाव नहीं है। लेकिन गुजरात से आ रही यह हवा यहां की फिजा को खराब ना करें इसकी जवाबदेही राज्य सरकार एवं प्रशासन की है। गुजरात में  जो स्थिति निर्मित हुई है उसके लिए राज्य सरकार को गंभीर कदम उठाने होंगे। क्योंकि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आखिरकार राज्य सरकार की ही है। गुजरात सरकार कांग्रेस पर झूठे आरोप मढ़ कर दूसरों पर ठीकरा फोड़ कर खुद पाक साफ नहीं बनी रह सकती है।

कहा है, कि भाजपा देश में बंटवारे की लकीर खींच कर भेदभाव और क्षेत्रीयता की आवाज बुलंद कर राजनीति करना चाहती है। कांग्रेस एवं राज्य की जनता छत्तीसगढ़ में कभी भी भा जा पा के तोड़ने और बांटने के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *