October 27, 2024

आदिवासियों ने जमीन अधिग्रहण मामले में पुलिस अधीक्षक से की जांच की मांग

0

रायपुर, आज प्रेस वार्ता मे जबरन जमीन हड़पने का मामला सामने आया 85 आदिवासियों ने छत्तीसगढ पुलिस के सामने यह मांग रखी है कि दो निजी कंपनियों के एजेंट के रूप में काम कर रहे व्यक्तियों की ओर से उन्हें अपनी जमीन से गैरकानूनी तरीके से बेदखर करने के आरोपों की जल्द निष्पक्ष जांच की मांग की है।
लगभग एक साल पहले रायगढ़ के करीब 80 आदिवासी गांववालों ने अनुसूचित जाति और जनजाति, जनजाति कल्याण के लिए विशेष पुलिस थाने में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक शिकायतें दर्ज कराई थी। जिनमें उन्हें अपनी जमीन से गैरकानूनी तरीके से बेदखल करने के आरोप लगाए। गए थे। लेकिन शिकायतक र्ताओं की ओर से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद पलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट जांच का पहला कदम दर्ज करने के साफ इंकार कर दिया। 16 अक्टूबर को आदिवासी गांव वालों ने रायगढ़ के पुलिस अधीøक से इन शिकायतों के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की अपील की। पुलिस की ओर से जांच शुरू करने का एक साल तक इंतजार करने के बाद गंववालों ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 154 (3) के तहत पलिस अधीक्षक से अपील की । इस धारा के तहत अगर थाना प्रभारी किसी संज्ञेय अपराध के बारे में सूचना दर्ज करने से इंकार करता है तो उच्च अधिकारी से कार्रवाई करने की अपील की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *