October 27, 2024

आदर्श आचार संहिता के पूर्व भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में थोड़ी सी कटौती कर जनता को मूर्ख बनाया है – डॉ चरण दास महंत

0

 

रायपुर,छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरण दास महंत ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि 4 अक्टूबर 2018 को आदर्श आचार संहिता से पहले भाजपा ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में जो दाम घटाए थे उससे ज्यादा पिछले 11 दिन में जनता से वसूल कर लिया और यह सिर्फ और सिर्फ एक चुनावी जुमला था।

डॉ चरण दास महंत ने पिछले 10 दिनों में पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों के बारे में विवरण देते हुए बताया है की छोटी सी राहत देकर किस प्रकार से भाजपा सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों को जनता से वसूल कर रही है यह देखने लायक है –

पिछले 10 दिनों में रायपुर में पेट्रोल की कीमतें –
14 अक्टूबर, 2018 ₹ 80.44/Ltr ₹ 0.06
13 अक्टूबर, 2018 ₹ 80.38/Ltr ₹ 0.17
12 अक्टूबर, 2018 ₹ 80.21/Ltr ₹ 0.03
11 अक्टूबर, 2018 ₹ 80.18/Ltr ₹ 0.08
10 अक्टूबर, 2018 ₹ 80.10/Ltr ₹ -0.03
09 अक्टूबर, 2018 ₹ 80.13/Ltr ₹ 0.25
08 अक्टूबर, 2018 ₹ 79.88/Ltr ₹ 0.22
07 अक्टूबर, 2018 ₹ 79.66/Ltr ₹ 0.12
06 अक्टूबर, 2018 ₹ 79.54/Ltr ₹ 0.08
05 अक्टूबर, 2018 ₹ 79.46/Ltr

“जब भी आप पेट्रोल भरा रहे हों तो पेट्रोल पंप पर लगी नरेंद्र मोदी की हँसती हुई तस्वीर को जरुर देखें जो कि मानो कह रही है कि हम आपके जेब पर डाका डाल रहे हैं और आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं” यह कहना है छत्तीसगढ़ काँग्रेस कमेटी के चुनाव समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरण दास महंत का।

डॉ चरण दास महंत ने कहा कि जब भी आप पेट्रोल भरवाने जाते हैं तो याद रखिए कि आप अपनी जेब से 19 रुपया प्रति लीटर, नरेंद्र मोदी की जेब में डाल रहे हैं और साथ ही राज्य सरकार को भी 25 रुपये वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) के रूप में दे रहे हैं। मतलब प्रति लीटर 44 रुपये भाजपा सरकार आपसे वसूल कर अपने व्यापारिक साथियों को दे रही है ताकि उनकी जेब भर पाएँ और चुनाव के समय घूम कर यही पैसा भाजपा के पास चंदे के रूप में आ जाए जो कि आप (जनता) का ही पैसा है।

डॉ चरणदास महंत ने बताया कि जानकारों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में रोज़ाना 20 लाख लीटर पेट्रोल व 50 लाख लीटर डीजल की खपत है तो इसका मतलब रोजाना 44 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से 30 करोड़ 80 लाख रुपये प्रति दिन केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच बंटता है जिसको जागरुक जनता को समझने की जरूरत है। आज देश में पेट्रोल की कीमत ₹90 के आस पास पहुंच चुकी है जब कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें यूपीए के जमाने के मुकाबले बहुत कम हैं। यही भारतीय जनता पार्टी जब विपक्ष में थी तब पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों को लेकर सड़क पर उतर कर हाय तौबा मचाती थी लेकिन जब आज उनकी सरकार है और अप्रत्याशित रुप से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी हो रही है तो इस पर इनका कोई भी नेता या मंत्री जनता को जवाब देने के लिए तैयार नहीं है। एक ओर रमन सरकार वोटों के लिए युवाओं को प्रलोभन दे रही है तो दूसरी ओर युवाओं की जेब पर डाका डाल रही है।

डॉ चरण दास महंत ने छत्तीसगढ़ की समस्त जनता से अपील की है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी व्यक्ति अपने निजी स्वार्थ को छोड़कर प्रदेश और देश हित में मतदान करें क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा सिर्फ और सिर्फ सियासत करना है और अपनी जेबें भरना है ना कि विकास करना क्योंकि अगर इन्हें विकास करना होता या आता तो 15 सालों की लगातार सत्ता के बावजूद आज छत्तीसगढ़ की स्थिति इतनी ख़राब नहीं होती।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *