विधान मिश्रा दावेदारी छोड़ कर बने JCC J के स्टार प्रचारक
रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने चुनाव प्रचार अभियान की कमान कोर ग्रुप के सदस्य विधान मिश्रा को सौंपी है। इस संबंध में आज पार्टी कार्यालय में हुई पत्रकारवार्ता में विधान मिश्रा ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष अजीत जोगी के इस आग्रह को उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया है। छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में चुनाव की तैयारी और चुनाव के प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी मिश्रा संभालेंगे।
विधान मिश्रा ने कहा कि उन्होंने धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी से अपना नाम वापस ले लिया है हालांकि अब दावेदारी किसकी होगी यह मिश्रा ने कहा कि इसका फैसला पार्टी सुप्रीमो करेंगे। अब केवल वे स्टार प्रचारक के रूप में ही पार्टी के लिए कार्य करेंगे।
मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उनके खिलाफ एक नहीं चार गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आज कांग्रेस के बड़े नेता भूपेश बघेल के साथ चलने में शर्म महसूस कर रहे हैं।