छतीसगढ़ के सृजन का नया इतिहास हमें रचना है – कोमल हुपेन्डी
छतीसगढ़ में ईमानदार सरकार बनाने का सुअवसर है यह चुनाव – गोपाल राय
आम आदमी पार्टी का हुआ चुनावी प्रशिक्षण मिले अहम टिप्स
रायपुर छत्तीसगढ़ में 2018 का विधानसभा चुनाव एक नयी क्रांति लाने जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश के सर्वांगीण विकास की एक नयी यात्रा आरंभ होगी और छत्तीसगढ़ में एक ईमानदार सरकार बनाने का हम सब का सपना और संकल्प पूरा होगा उक्त आशय के उद्गार आम आदमी पार्टी के छतीसगढ़ प्रभारी केबिनेट मंत्री गोपाल राय ने प्रदेश के प्रत्याशी जनों और उनकी टीम के प्रशिक्षण शिविर में बोलते हुए कहीं उन्होंने आगे कहा कि अब चुनाव की रणभेरी बज चुकी है 12 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है जिसके लिए हमे आज ही से जुट जाना है उन्होनें खास तौर पर कहा कि आज आम आदमी पार्टी प्रदेश में जिस तेज़ी से अपना जनाधाऱ बढ़ा रही है वह लोगों के लिए अबूझ पहेली बन गई है श्री राय ने चुनाव के दौरान की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए नामांकन , प्रचार वाहनों की अनुमति , अभियान का संचालन, बूथ मैनेजमेंट आदि महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह चुनाव हमारे लिए एक बड़ा अवसर लेकर आया है जो हमें नया छत्तीसगढ़ बनाने का मौका देगा मगर हमारी छोटी सी चूक भी हमें अपने लक्ष्य तक पहुँचने से रोक देगी श्री गोपाल राय ने सभी प्रतिभागियो को ओजस्वी उद्बोधन देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के चुनाव में भाजपा कांग्रेस के आपसी गठजोड़ की कलइ खुल चुकी है और प्रदेश की जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है प्रशिक्षण सत्र में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कोमल हुपेन्डी ने अहम ज़िम्मेदारी दिए जाने के लिए प्रदेश समिति , राष्ट्रीय समिति सहित पार्टी के सभी सहयोगी साथियों का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है उसे कभी टूटने नहीं देंगे और अपनी पूरी ऊर्जा छतीसगढ़ के विकास के लिए लगायेंगे उन्होनें यह कह कर सभी पार्टी जनों को उत्साहित किया कि मैं ही मुख्यमंत्री नहीं बन रहा हूँ बल्कि आप सब लोग भी अपने आप को मुख्यमंत्री समझें इसके पहले पार्टी के सह संगठन मंत्री रवि मानव ने कार्यक्रम का आगाज करते हुए सभी प्रतिभागियो एवं मंचस्थ अतिथियों का गर्म जोशी से स्वागत किया मंच पर उपस्थित प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर , अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश प्रमुख प्रभाकर ग्वाल , महिला विंग की प्रदेश प्रमुख दुर्गा झा , किसान मोर्चा के प्रदेश प्रमुख शत्रुघ्न साहू , प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल , प्रदेश सह संगठन मंत्री भानु चन्द्रा, सूरज उपाध्याय एवं रवि मानव,कोषाध्यक्ष अनिल सिंह , व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र दुग्गड़ , मीडिया समन्वयक उचित शर्मा सहित सभी लोकसभाओं के केन्द्रीय पर्यवेक्षक,घोषित प्रत्याशियों और उनकी चुनाव प्रबंधन टीम सहित सभी पार्टी जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन चुनाव सह प्रबंधक सुरेश कठैत ने किया प्रशिक्षण शिविर के प्रबंधन टीम में एम एम हैदरी , धनंजय सिन्हा , अरुण सोनानी , अरविंद राज़पूत , पवन वर्मा , हर्शील रोहित शामिल रहे