November 23, 2024

आप के डोर टू डोर अभियान में उत्तम जायसवाल ने पार किया 10000 आंकड़ा

0

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खमतराई गुढ़ियारी कोटा डूमर तालाब क्षेत्र में किया अब तक सघन जनसंपर्क किया।

रायपुर. आम आदमी पार्टी रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उत्तम जायसवाल ने खमतराई ,गुढ़ियारी, कोटा, डूमर तालाब ,रायपुरा ,अटारी चंदन डिही, क्षेत्र सघन जनसंपर्क पूरी कर ली है. उत्तम जायसवाल ने बताया क्षेत्र की जनता ने 15 साल के इस सरकार से जनता परेशान है उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जनता को मूलभूत सुविधा देने में भाजपा की रमन सरकार असफल रही है और इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी।उन्होंने अपनी पूरी टीम को सघन जनसंपर्क में लगा रखा है हर घर में 2 मिनट का समय दिया जाता है और अपनी उपलब्धि को वे जन जन को बता रहे है ।।उन्होंने अपने विधान सभा में प्रवक्ता बना रखे है जो अलग अलग क्षेत्र में उनका कार्य विभाजन बाट रखा हैं जो

दिनभर डोर टू डोर अभियान में लगे हुए हैं।विधान सभा के केंपन मैनेजर कमल किशोर कोठारी ने बताया कि अवैध शराब और गांजा की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. पूरा क्षेत्र में साहूपारा बस्ती के रहवासियों ने बताया कि पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से निस्तारी का पानी सड़कों और गलियों में बहते रहता है, जिससे रहवासी बीमार होते रहते है. कई लोग गंभीर बीमारी के शिकार हो चुके हैं.क्षेत्र की जनता ने बताया कि यहाँ मीठा पानी की पाइप लाइन नहीं होने के कारण जनता गंदा पानी पीने को मजबूर है. गजानंद लहरे ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही पाइप लाइन बिछाकर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता ने बताया की वार्डों में

समस्याओं का अम्बार है. जनता त्रस्त है. इस बार भाजपा की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है. जनसंपर्क के दौरान लगभग 50 लोगों ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर सदस्यता ग्रहण की. उक्त जनसंपर्क अभियान में संजय गुप्ता, मिथिलेश सिंह, प्रकाश चक्रधारी, खोमराज सिन्हा, मोंनू साहू, मधु, नंदनी, करुणा, रोशन लहरे, कमलेश नारंग, चन्द्रप्रकाश यादव, महेश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *