November 23, 2024

धूम धाम से संपन्न हुआ अंजनीहिल शहीद स्मृति राज्यस्तरीय डे-नाईट क्रिकेट व फुटबाल प्रतोयोगिता का फाइनल मैच

0

4 विकेट से पीसीसी पटना ने क्रिकेट व 1 गोल से रेलवे मनेंद्रगढ़ ने जीता फाइनल मैच

चिरमिरी । जोरदार आतिशबाजीओ व उत्तरप्रदेश से आये कलाकारों द्वारा रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अंजनीहिल शहीद स्मृति राज्यस्तरीय डे नाईट क्रिकेट व फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हल्दीबाड़ी के हिरागिर स्टेडियम में सम्पन्न हुआ । इस दौरान मंच पर मा0 श्याम बिहारी जायसवाल, दीपक पटेल, बजरंगी साही, के०डोमरु रेड्डी, कीर्तिवासो, भरत सिंह सिसोदिया, श्रीमती गौरी हथगेन, अनन्त तिवारी, अयाजुद्दीन सिद्दिकी,डॉ विनय जायसवाल, लखनलाल श्रीवास्तव, रामेश्वर पांडेय, जन्मजेय मिश्रा, ओम प्रकाश गुप्ता, राजेश महाराज,पतिराज सिंह,सुभाष कश्यप, आशीष सिंह, पवन श्रीवास्तव,प्रियेश अग्रहरि, प्रमोद सिंह, उमाशंकर अलगामकर मंजीत सिंह बलदेव दास इंदु पनेरिया श्यामबाबू व काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने अंजनीहिल माइन्स में शहीद हुए वीर कामगारों के छायाचित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर अपनी श्रद्धाजंलि दी । इसके बाद सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर अंजनीहिल माइन्स के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया । अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने लगातार पिछले कई साल से अंजनीहिल खदान के वीर शहीदों की याद को जीवन्त रखते हुए खेल परिषद चिरमिरी द्वारा कराए जा रहे क्रिकेट व फुटबाल प्रतियोगिता के लिए खेल परिषद चिरमिरि की जमकर तारीफ की व इसे आगे जारी रखने के लिए मदद का आश्वासन दिया।
स्वागत उध्बोधन खेल परिषद चिरमिरि के संयोजक संजय सिंह द्वारा दिया जाकर सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए धन्यवाद एवं आभार प्रेषित किया गया।
राष्ट्रगान के बाद सभी अतिथियों ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों का परिचय लिया जिसके बाद फाइनल मुकाबला शुरू हुआ ।


क्रिकेट का फाइनल मैच जे & के कोतमा व पीसीसी पटना के बीच खेला गया । टॉस कोतमा की टीम ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया । पहले बैटिंग करते हुए जे & के कोतमा की टीम 75 रन बनाकर आल आउट हो गई । जिसके बाद पीसीसी पटना की टीम बैटिंग करने उतरी और 78 रन बनाकर रोमांचकारी ढंग से अंतिम ओवर में 4 विकेट से मैच जीत लिया । पटना की टीम से अविनाश- 23 रन, नागेंद्र- 12 रन व कमलेश ने 12 रन बनाकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया वही कोतमा की टीम से रन बनाने में लक्की- 15 रन, निश्चल- 15 रन व सूरज ने 11 रन लेकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । इसी प्रकार पटना की टीम से नारायण- 03 विकेट, सुमित- 01, विकेट व विजय-01 विकेट तथा कोतमा की टीम से निश्चल- 02 विकेट, रंजीत- 01 विकेट व उमेश ने 01 विकेट लिया ।
इसके बाद फुटबाल का फाइनल मैच जेसीबी चरचा व रेलवे मनेंद्रगढ़ की टीम के बीच खेला गया । मैच के पहले हाफ में रेलवे मनेंद्रगढ़ की टीम ने दो गोल दागकर चरचा की टीम पर दबाव बना लिया जबकि चरचा की टीम एक भी गोल करने में सफल नही हो सकी । सेकेण्ड हाफ में चरचा की टीम एक गोल करने में सफल रही । इस प्रकार 2-1 से रेलवे मनेंद्रगढ़ की टीम ने फाइनल मैच जीत लिया ।


क्रिकेट के फाइनल विजेता टीम पीसीसी पटना की टीम 55,555/- रूपये नकद राशि व ट्राफी तथा उप विजेता टीम जे & के कोतमा को 25,555/- रूपये नकद राशि व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया । इसी प्रकार फुटबाल के विजेता टीम रेलवे मनेंद्रगढ़ को 10,000/- नकद राशि व ट्राफी तथा उप विजेता टीम जेसीबी चरचा की टीम को 5000/- नकद राशि व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया ।
क्रिकेट में पीसीसी पटना के 3 विकेट लेने वाले नारायण को मैन आफ द मैच घोषित किया गया । क्रिकेट के फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका प्रणवकर व राधेश्याम यादव तथा स्कोरर की भूमिका सुनील नायक ने निभाई वहीं फुटबाल के फाइनल मैच में रेफरी की भूमिका सुनील कुमार, रामधीर ठाकुर, रिंकू व उत्तम कुमार ने निभाई ।


कार्यक्रम के अंत में 232 रन व 10 विकेट लेने वाले इंडियन स्पोर्ट्स के संतोष दलई को मैन आफ द सीरीज, 210 रन बनाने वाले कोतमा के प्रमोद शुक्ला को बेस्ट बैट्समैन, 11 विकेट लेने वाले पटना के सद्दाम को बेस्ट बॉलर के साथ अम्बिकापुर के प्रकाश को बेस्ट विकेट कीपर, सुनील नायक को राइजिंग प्लेयर आफ द टूर्नामेंट, इन्डियन स्पोर्ट्स हल्दीबाड़ी को डिसिप्लिन टीम आफ द टूर्नामेंट तथा अम्बिकापुर के रोहित को बेस्ट आल राउंडर घोषित किया गया । इसी प्रकार फुटबाल में 2 गोल मारने वाले मनेंद्रगढ़ के सोनू को मैन आफ द मैच, मनेंद्रगढ़ के नितेश को बेस्ट डिफेन्स व रमाकांत को बेस्ट गोलकीपर तथा चरचा के घनश्याम को बेस्ट फारवर्ड घोषित किया गया जाकर शील्ड व कप देकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता में स्कोरर, ममेंटेटर, बिजली विभाग एवं अन्य सभी को भी पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल परिषद चिरमिरि के संयोजक संजय सिंह,राधेश्याम यादव,अखिलेश यादव,संतोष दलाई,प्रणवकर,कुलदीप स्थापक,राजकुमार सिंह,उज्जवल चक्रवर्ती,संदीप यादव,सुनील नायक,अजय यादव,टिंकू कश्यप,सुशील यादव,दीपक शर्मा,सोनू,बाबू,अख्तर हुसैन, विजय बहादुर,विक्की नाहक, अनीश यादव,संतोष नाहक, आकाश विश्वकर्मा,राजेश गुप्ता,सूरज सोनवानी,सौरभ सिंह,पूर्णेदु चटर्जी,संदीप गौड़,सुब्रत,अंकित शर्मा,शिवम सिंह,आकाश बरनवाल,प्रशांत,
संजू सोनवानी,रिंकू,अमित सिंह,अविनाश,अभिषेक,दीपक प्रधान,रिंकू नाहक,रंजीत गौड़, प्रकाश सिंह,संतोष,आशुतोष तिवारी,अनीष,निखिल यादव,अर्जुन की सहभागिता रही।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *