October 26, 2024

राजधानी में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख 50 हजार रुपए की ठगी

0

रायपुर, राजधानी में नौकरी लगाने के नाम पर भोले भाले लोगों से ठगी करने के धंधे में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज। पीडि़त सीआईडीसी कार्यालय टिकरापारा में सहायक ग्रेड-3 के पद कार्यरत् है। नौकरी का झांसा देकर 5 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में मुकेश गोश्वामी निवासी टिकरापारा आरडीए कालोनी के खिलाफ थाने में धारा 420,467,468,470 तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रार्थी अशोक जैन उम्र 60 साल निवासी टिम्बर मार्केट देवेंद्रनगर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना 09 मार्च 2018 शाम 7 से 03 अप्रैल 2018 की रात 8 बजे के बीच छत्तीसगढ़ नगर टिकरापारा मं े आरोपी मुकेश गोश्वामी आर.टी.ओ.विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति पर भेजने के नाम पर 5 लाख 50 हजार रू लेकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर धोखाधड़ी किया।  फिर 15 दिन बाद मुकेश ने मुझसे कहा आपकी फाइल आगे बढ गई है । अभी आप तुरंत दो लाख रूपये दे दो आपको 10-12 दिन मे नियुक्िी आदेश जारी हो जायेगा। फिर बाकी डेढ लाख रूपये दे देना तब मैंने अपने बैंक खाता से दो लाख रूपये दिनांक 28/03/18 को सुरेश साहू के सामने मुकेश गोस्वामी को दे दिया। फिर उसके 5-6 दिन बाद मुकेश गोसवामी संपर्क करके कहा आपक आदेश पर केवल साहब का हस्ताक्षर बाकी है। आप जल्दी से डेढ लाख् रूपये दे दो । मैं तुरंत आदेश निकलवा दुंगा तब मैने मुकेश गोस्वामी की बातों पर विश्वास करके दिनांक 03/04/18 को डेढ लाख रूपये अलग-अलग ए.टी.एम. से निकालकर सुरेश साहू के समक्ष मुकेश गोस्वामी को दिया । उसके बाद नियुक्ति पत्र दिया और जब दिनंक 08/05/18 को दैनिक भास्कर समाचार पत्र एवं दैनिक समाचार पत्रिका में पढा कि मुकेश गोस्वामी पर 18 लाख ठगी एवं 7 लाख की ठगी के दो अपराध पंजीबद्ध हुआ है। तब मै नियुक्ति प्रमाण पत्र को जानकार व्यक्ति को दिखाया तो फर्जी होना बताया गया। पीडि़त ने बताया कि सुरेश साहू ने ही मुकेश साहू को मंत्रालय में कर्मचारी और अधिकारियों से पहचान होने की जानकारी देकर मिलवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *