October 27, 2024

त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस की बर्थ में सोती हुई महिला का बैग लेकर भागे युवको का नहीं लगा सुराग

0


रायपुर। रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को अब आरपीएफ पुलिस की सुरक्षा के भरोसे चैन की नींद सोने और सामान की हिफाजत नहीं मिल रही है। ट्रेन क्रमांक 22647 कोरबा-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस के एस-1 कोच बर्थ में भाटापारा निवासी गोयल परिवार सहित चेन्नई जाने ट्रेन में रात को सफर कर रहा था। शनिवार की रात चैन्नई जाने के लिए भाटापारा स्टेशन से रात्रि 10.40 बजे रवाना हुए रात करीब 11 बजे हथबंद स्टेशन के पहले ट्रेन रूकी थी। उसी समय अज्ञात 3 लड़के उम्र लगभग 25 वर्ष बोगी के अन्दर आकर महिला के सिर के नीचे रखा लेडिस हैण्ड बैग खिंच कर भाग गए। नींद में होने की वजह से चेहरा पहचान नहीं हुआ लेकिन एक लड़का लाल बनियान पहना हुआ थ। लेडिस हैण्ड बैग आसमानी नीला एवं हलका पीला रंग जिसमें नगद 20 हजार रूपये, मोबाईल सैमसंग डयूल सीम नंबर. 977008878 लगा हुआ। तथा विजया बैंक का एटीएम कार्ड व तीनों का आधार कार्ड और शिवांग गोयल का डॉक्टरी इलाज संबंधी कागजात था। चोरों ने महिला के गले में पहना हुआ नकली मंगलसूत्र भी खींचकर आधा तोड़कर लेकर चले गए। वहीं घटना के बाद पटरी के किनारे खड़ी बाइक में चोर भाग गये। पीडि़त मनीष गोयल उम्र 36 वर्ष ्र पत्नि ज्योति गोयल उम्र 33 वर्ष,  बेटा शिवांग गोयल उम्र 10 वर्ष ट्रेन कोरबा त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस कोच एस/1 के बर्थ नंबर 26,27,29 पर चैन्नई के लिए सफर कर रहे थे। ट्रेन में चोरी की घटना की जानकारी परिजनों कर दी गई। इसके बाद प्रार्थी मनीष गोयल पीडि़त युवक के भाई ने रविवार को भाटापारा जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसे रायपुर जीआरपी को केस जीरो पर कायम कर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *