आप ने जारी की प्रत्याशीयों की सातवीं सूची
2 उम्मीदवारों की घोषणा के साथ 81 हुए आप के टिकिट
प्रेमनगर प्रत्याशी का बदला टिकट
समाज के विभिन्न हिस्सों के चुनिन्दा लोगों को पार्टी दे रही मौका
रायपुर प्रदेश की प्रमुख पार्टिया विधानसभा चुनाव के लिए टिकिट वितरण के मामले में निर्णय नहीं ले पा रही हैं वहीं आम आदमी पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता उचित शर्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय के अनुमोदन से प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर ने पार्टी के दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है घोषित सूची के अनुसार बीजापुर विधानसभा से त्रिपत यालम को अपना को विधानसभा प्रत्याशी बनाया है l जबकि प्रेम नगर की प्रत्याशी मालती राजवाडे का टिकट काटकर अंजय जैन को प्रत्याशी बनाया है आपको बताते चले की मालती राजवाड़े पार्टी की गाईडलाइन पर काम नहीं कर पा रही थी इसलिए उनका टिकट बदला गया हैउचित शर्मा ने आगे बताया कि आम आदमी पार्टी ने अब तक 81 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं तथा शेष स्थानों पर एक हफ्ते के अंदर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे l आज घोषित प्रत्याशियों की योग्यताओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि बीजापुर से उम्मीदवार त्रिपत यालम ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर समाजसेवा में लग गए बाद में समाज सेवा के साथ साथ आम आदपी पार्टी जुड़ गए वहीं दूसरी तरफ प्रेम नगर अंजय जैन की बात करें तो वह अन्ना आंदोलन से ही सक्रिय थे