विधानसभा निर्वाचन: प्रदेश के सभी रिटर्निंग ऑफिसरों की कार्यशाला सह प्रशिक्षण
निर्वाचन नियमों के संचालन से हो रहे प्रशिक्षित
रायपुर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू की अध्यक्षता में आज 3 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से प्रदेश के सभी 27 जिलों के रिटर्निंग ऑफिसर्स की कार्यशाला- प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला-प्रशिक्षण सह बैठक रायपुर के नये सर्किट हाउस के ऑडिटोरियम में आयोजित हो रही है ।
इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण में आये सभी 90 विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन के नियमों के संचालन से प्रशिक्षित हो रहे हैं। कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एस भारती दासन, संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर विश्नोई, श्रीमती पदमिनी भोई साहू उपस्थित हैं। इस अवसर पर सभी 27 जिलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर केन्द्रित कर चलायी जा रही गतिविधियों के संबंध में प्रदर्शनी भी न्यू ऑडिटोरियम परिसर में लगाई गई है ।