October 26, 2024

संचार क्रांति योजना के तहत 173 हितग्राहियों को विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने प्रदान किये स्मार्ट फ़ोन

0


खड़गवां। खड़गवां जनपद के ग्राम पंचायत रतनपुर में छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना स्काई के अंतर्गत 173 हितग्राहियों को विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के उपस्थिति में स्मार्ट फोन वितरण किया गया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्री जायसवाल ने हितग्राहियों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की। इस दौरान उन्होने हितग्राहियों को बताया कि डाॅ रमन सिंह की सोंच है कि जिस तरह सुविधा संपन्न लोग स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर आज अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर रहे है। उसी तरह गरीब व्यक्ति भी अपने आपकों इस डिजिटल क्रांति में पीछे न समझे उनको भी सभी के साथ आगे बढ़ाने के लिए इस महत्वकांक्षी योजना का निर्माण किया। जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के रायपुर राजधानी में बनी योजना का लाभ आज खड़गवां जनपद के सभी गांवों में इसका सफल क्रियान्वयन करते हुए। सभी हितग्राहियों को इसका लाभ प्रदान किया जा रहा है। आज से पहले कई सरकारे हुई जिन्होने केवल योजनाएं बनाई लेकिन वे सभी योजनाएं गांवों तक पहुंचते पहुंचते रास्ते से ही गायब हो जाया करती थी। हमारे प्रदेश में पिछले 15 सालों में भाजपा सरकार ने डाॅ रमन सिंह के नेतृत्व में हर एक योजना को प्रदेश के गांव गरीब किसान तक पहुंचाने का काम किया है। शहर हो या गांव हो हर जगह खुशहाली

और उन्नति ने लोगों के चेहरे में मुसकान लाने का काम किया है। इस दौरान विधायक ने स्मार्टफोन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों के साथ सेल्फी लेकर उन्हे शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान सरपंच श्रीमती बेला सिंह, सचिव राजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, नारायण जायसवाल, राम प्रताप, परमानंद जायसवाल, अशोक जायसवाल, गौरी जायसवाल, देवसाय, बोधराम, सत्य नारायण जायसवाल, महेन्द्र यादव, राजेन्द्र दास, जनका प्रसाद, लक्ष्मी जायसवाल, श्याम दास, लईया प्रसाद सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *