छत्तीसगढ़ में भी गांधी जी की 150वीं जयंती के कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया दो साल तक चलने वाले कार्यक्रमों के लिए ‘कार्यांजलि’ का शुभारंभ
केयूर भूषण स्मृति परिसर और गांधी भवन का लोकार्पण
राज्य सरकार की ओर से 90 वर्षीय गांधीवादी डॉ. प्रभुदत्त खेड़ा को
पांच लाख रुपए का प्रथम महात्मा गांधी स्मृति राष्ट्रीय सम्मान
रायपुर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर अगले दो साल तक चलने वाले कार्यक्रमों का सिलसिला आज से छत्तीसगढ़ में भी शुरू हो गया। राज्य सरकार ने इसके लिए कार्यांजलि शीर्षक से दो साल की कार्ययोजना तैयार की है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गांधी जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर के कंकालीपारा स्थित ऐतिहासिक आनंद समाज वाचनालय परिसर में इस कार्ययोजना का शुभारंभ करते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की कार्यांजलि पुस्तिकाओं का भी विमोचन किया। उन्होंने इस मौके पर राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा 23 हजार 600 वर्गफुट में दो करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित केयूर भूषण स्मृति परिसर और गांधी भवन का भी लोकार्पण किया, जहां खादी और ग्रामोद्योग आधारित विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। परिसर का नामकरण छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साहित्यकार और रायपुर के पूर्व लोकसभा सांसद स्वर्गीय श्री केयूर भूषण के नाम पर किया गया है। डॉ. रमन सिंह ने परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राजधानी के 16 स्थानों पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा दो करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से बुजुर्गों के लिए निर्मित 16 नग बापू की कुटिया का भी लोकार्पण किया इनमें से प्रत्येक कुटिया में वरिष्ठ नागरिकों के लिए टेलीविजन, कैरम, शतरंज आदि खेल सुविधाएं भी दी गई है। बापू की कुटिया का संचालन समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा। डॉ. रमन सिंह ने नगर निगम की ओर से नेकी की गाड़ी का भी लोकार्पण किया। उन्होंने पुस्तक दान महोत्सव की भी शुरूआत की। पुस्तक दान के विशेष अभियान के तहत मिलने वाली दुर्लभ पुस्तकों का डिजिटलाईजेशन रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा करवाया जाएगा और इन पुस्तकों को आनंद समाज वाचनालय में ई-बुक के रूप में रखा जाएगा।
समारोह में मुख्यमंत्री ने राज्य के बिलासपुर संभाग के आदिवासी बहुल अचानकमार क्षेत्र के ग्राम लम्हनी-छपरवा (वर्तमान जिला-मुंगेली) में तीन दशक से भी ज्यादा समय से आदिवासी बच्चों की शिक्षा और सेहत के लिए समर्पित गांधीवादी 90 वर्षीय प्रोफेसर (डॉ.) प्रभुदत्त खेड़ा को छत्तीसगढ़ सरकार से प्रथम महात्मा गांधी स्मृति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें पुरस्कार के रूप में पांच लाख की सम्मान राशि के साथ प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने वयोवृद्ध समाजसेवी डॉ. खेड़ा की मेहनत और समर्पण भावना को देखते हुए उनके हायर सेकंडरी स्कूल के शासकीयकरण की घोषणा करते हुए इस विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए भी तत्काल मंजूर करने का ऐलान किया। डॉ. सिंह ने कहा कि इस निर्णय का आदेश शासन की ओर से एक सप्ताह के भीतर डॉ. खेड़ा के पास पहुंच जाएगा। हमारे अधिकारी उनसे सतत संपर्क में रहेंगे। आज मिली सम्मान राशि के उपयोग के संबंध में अलग से पूछे जाने पर डॉ. खेड़ा ने बताया कि वे इस राशि को अपने स्कूल के शिक्षकों के वेतन पर खर्च करेंगे। उन्होंने स्कूल के शासकीयकरण और भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 20 लाख रुपए की घोषणा पर उनके प्रति आभार प्रकट किया।
प्रोफेसर (डॉ.) खेड़ा का जन्म सन 1928 में तत्कालीन अविभाजित भारत के लाहौर में हुआ था। वर्ष 1947 में देश विभाजन के बाद वह अपने परिवार के साथ शरणार्थी के रूप में दिल्ली आ गए। जहां बड़ी कठिनाई से उच्च शिक्षा और पीएचडी करने के बाद प्राप्त करने के बाद पहले भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय में और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान (एनसीईआरटी) में दस साल तक नौकरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में समाज शास्त्र के प्राध्यापक नियुक्त हुए। डॉ. खेड़ा दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ शैक्षणिक भ्रमण पर जब छत्तीसगढ़ के अचानकमार के इलाके में आए तो वहां उन्होंने आदिवासियों की गरीबी और उनके बच्चों की पढ़ाई की समस्या को देखते हुए अपना पूरा जीवन उनकी शिक्षा के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया। वर्ष 1993 में विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त होने के बाद वह छत्तीसगढ़ के इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में लमनी-छपरवा के जंगल में एक साधारण सी झोपड़ी में रहने लगे। उनके प्रयासों से वहां आज एक हायर सेकंडरी स्कूल भी चल रहा है जिसमें लगभग सौ बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आज के कार्यक्रम में आनंद समाज लाइब्रेरी को भी पुस्तकों के लिए पांच लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत करने की घोषणा की। ज्ञातव्य है कि आनंद समाज पुस्तकालय परिसर में ही राष्ट्रपिता महात्मागांधी ने वर्ष 1920 में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान एक बड़ी सभा को संबोधित किया था। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज के कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम के विभिन्न जोन के उत्कृष्ट सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। समारोह को पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर तथा लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस ने भी संबोधित किया। नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मश्री डॉ. महादेव प्रसाद पांडेय, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, सचिव श्री पी.सी. मिश्रा, ग्रामोद्योग विभाग के सचिव श्री हेमंत पहारे, नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव श्री निरंजन दास और आयुक्त नगर निगम श्री रजत बंसल सहित शासन- प्रशासन और नगर निगम के अनेक वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में पार्षद और स्थानीय नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे। समारोह में छत्तीसगढ़ ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधियों ने परिसर का नामकरण स्वर्गीय श्री केयूर भूषण के नाम पर किए जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए मंच पर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कलेक्टर रायपुर डॉ. एस. वसवराजू ने आभार व्यक्त किया।